scriptनैक टीम ने खंगाले कॉलेज के दस्तावेज | Spinning Neck team college papers | Patrika News

नैक टीम ने खंगाले कॉलेज के दस्तावेज

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 10, 2016 05:18:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

टीम द्वारा कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी से बजट को लेकर पूछताछ की गई अब तक वे सालाना बजट में कितनी राशि खर्च कर चुके हैं

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में तीन सदस्यीय और तीन दिवसीय निरीक्षण में पहुंची टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को कॉलेज के समस्त दस्तावेज खंगाले। प्रोफेसर्स व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी से लेकर कॉलेज में क्या-क्या सुविधाएं मौजूद हैं, क्या-क्या निर्माण कार्य कराया गया है और कितना बजट खर्च हुआ उन तमाम दस्तावेजों को बारीकी से निरीक्षण किया गया।

टीम की एक सदस्य द्वारा कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी से बजट को लेकर पूछताछ की गई अब तक वे सालाना बजट में कितनी राशि खर्च कर चुके हैं और कितनी उनके पास बकाया है। शेष बची हुई राशि को खर्च करने के लिए क्या प्लान बनाया गया है। नैक टीम में शामिल डॉ. शीला रामचंद्रन चेयर पर्सन कोयम्बटूर, डॉ. डीआर मोरे मेम्बर कोऑर्डीनेटर कोल्हापुर एवं डॉ. केएन पुष्पलता मेम्बर बेंगलुरु दोपहर 12 बजे से दो बजे तक दस्तावेज का निरीक्षण करती रही।

निरीक्षण और बैठक ली
नैक टीम ने दस्तावेज निरीक्षण के उपरांत एनसीसी ऑफिस, स्टॉफ रूम एवं कैंटीन का निरीक्षण किया। इसके उपरांत स्टॉफ के साथ मीटिंग, विवेकानंद कैरियर काउंसिल सेल के साथ मीटिंग सहित शिक्षक-अभिभावकों भूतपूर्व छात्रा संगठन के साथ बैठक की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो