scriptआज कृषि मंत्री से मिलेंगे केंद्र संचालक | The Minister will meet today center operators | Patrika News
छिंदवाड़ा

आज कृषि मंत्री से मिलेंगे केंद्र संचालक

28 नवम्बर को जब गोदाम में अनाज नहीं लिया गया तब भी अधिकारी नहीं जागे और एक सप्ताह बाद इस पर निर्णय लिया गया।

छिंदवाड़ाDec 09, 2016 / 08:13 pm

Prashant Sahare

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. जिले के 75 खरीदी केंद्र संचालक मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ की ओर से शनिवार को छिदंवाड़ा आ रहे प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से मिलकर उपार्जन में सरकारी विभागों द्वारा की जा रही लापरवाही की बात करेगी। समिति संचालकों और प्रबंधकों का कहना है कि सरकारी उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मशीनों की गड़बड़ी और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सम्बंधित विभाग को त्वरित निर्णय लेना चाहिए था।

28 नवम्बर को जब गोदाम में अनाज नहीं लिया गया तब भी अधिकारी नहीं जागे और एक सप्ताह बाद इस पर निर्णय लिया गया। खरीदी केंद्र एफसीआई के गोदाम में रिजेक्ट किए मक्का की भी खरीदी दर्शाने की मांग कृषि मंत्री के सामने रखेंगे।
 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो