scriptडायरिया व बुखार का प्रकोप जारी, महिला की मौत, एक दर्जन मरीज भर्ती | one died from Diarrhea and fever death in chitrakoot | Patrika News
चित्रकूट

डायरिया व बुखार का प्रकोप जारी, महिला की मौत, एक दर्जन मरीज भर्ती

डायरिया व बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को लगभग एक दर्जन मरीज भर्ती हुए

चित्रकूटAug 20, 2016 / 07:17 am

Ruchi Sharma

hospital

hospital

चित्रकूट. डायरिया व बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को लगभग एक दर्जन मरीज भर्ती हुए। जबकि एक महिला की बुखार के चलते मौत हो गई। इसके अलावा एक किशोरी को इलाहाबाद रिफर किया
गया है।

बतादें कि बुधवार को बुखार से ग्रसित महिला सावित्री देवी (45) पत्‍‌नी बोड्डा निवासी तरौंहा जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थी। जहां चिकित्सकों ने हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी थी। गुरुवार को फिर बुखार की
चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार को शिवबाबू (6) पुत्र बदलुआ निवासी भंभई, मूर्ति देवी (50)पत्‍‌नी कमला प्रसाद निवासी कपसेठी, मुन्नी देवी (55) पत्‍‌नी श्रीपाल निवासी पुरवा तरौंहा, मालती देवी (50) पत्‍‌नी रामशिरोमन निवासी चंद्रगहना, चुन्नी देवी (13) पुत्री केशर निवासी पचोखर, रामकली (26) पत्‍‌नी मुकेश निवासी अमिलिहा, गुड़िया(17) पुत्री नत्थू निवासी बनाड़ी, रंपुरिया राजापुर निवासी रवि (2) पुत्र मोतीलाल, रूपा देवी (30) पत्‍‌नी मोतीलाल व अनुराग (4) पुत्र राजाबाबू को डायरिया व बुखार के चलते जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके अलावा लक्ष्मी (10) पुत्री श्रीपाल को बुखार के चलते चिकित्सकों ने उसे इलाहाबाद रिफर कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो