scriptतापमान का उतार-चढ़ाव बढ़ा रहा मरीज | Fluctuation of temperature increases patient | Patrika News
चुरू

तापमान का उतार-चढ़ाव बढ़ा रहा मरीज

जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव घर-घर बीमारियां फैला रहा है। किसी के सिर दर्द हो रहा है तो किसी के खांसी और बुखार।

चुरूFeb 02, 2016 / 10:17 pm

मुकेश शर्मा

churu

churu

चूरू।जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव घर-घर बीमारियां फैला रहा है। किसी के सिर दर्द हो रहा है तो किसी के खांसी और बुखार। हालात ऐसे हैं कि जिले के सबसे बड़े राजकीय भरतीया अस्पताल में सोमवार को मरीजों का आंकड़ा 12 सौ पार कर गया है। इसके अलावा ऐसे ही हालात निजी अस्पतालों के हैं। यहां भी सुबह से लेकर शाम तक मरीजों की कतार लग रही है।

 
राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल में पांच दिनों की स्थिति

दिनांक बाह्य रोगी भर्ती रोगी
28 971 63
29 994 58
30 1093 59
31 387 63
01 1260 52

7.7 डिग्री गिरा रात का तापमान

अंचल में सोमवार सुबह छाए कोहरे के साथ चली सर्द हवाओं के कारण सर्दी के तेवर तीखे रहे। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री की बढ़त व न्यूनतम में 7.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की। जिला मुख्यालय पर अल सुबह छाए घने कोहरे के साथ चली हवाओं से सर्दी के तेवर तीखे रहे। सुबह आठ बजे बाद से दिनभर खिली धूप ने सर्दी से राहत दी। मगर हवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों में लोगों ने छतों पर धूप सेवन कर सर्दी से राहत पाई। शाम को सूर्यास्त के बाद सर्दी का असर बढऩे से बाजारों में आवागमन कम रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 5.7 डिग्री दर्ज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो