scriptभोपाल: 35 साल बाद प्रॉपर्टी होगी Free Hold | Bhopal: After 35 years property id going to be free hold | Patrika News

भोपाल: 35 साल बाद प्रॉपर्टी होगी Free Hold

Published: Apr 17, 2015 11:32:00 am

अपनी प्रॉपर्टी पर
मालिकाना हक पाने के लिए पिछले 35 सालों से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है

lucknow property

lucknow property

भोपाल। अपनी प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक पाने के लिए पिछले 35 सालों से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। 35 साल के बाद आखिरकार अब जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड में लीज रेंट का समझौता होना शुरू हो गया है। अब तक 15 कॉलोनियों का लीज रेंट जमा हो गया है। जिसका मतलब यह है कि इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग अब फ्री होल्ड के लिए आवेदन दे सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बाकी कॉलोनियों के लीज रेंट के लिए भी सरकार और हाउसिंग बोर्ड के बीच बातचीत जारी है।

छोड़ा अड़ियल रवैया

माना जा रहा है कि ऎसा इसलिए संभव हो पाया है, क्योंकि जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने अडियल रवैया से बाहर आकर समाधान का रास्ता खोजने का प्रयास किया। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर नीतेश व्यास और कलेक्टर निशांत वरवड़े के बीच इसके लिए कई बार बातचीत हुई। जिसके बाद कॉलोनियों की जमीन के आवंटन आदेश होने शुरू हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो