scriptएनजीटी ने उठाया कदम, प्रोजेक्ट्स निर्माण रोकने को कहा | If environmental guidelines not implemented stop constructio: NGT | Patrika News
Video City

एनजीटी ने उठाया कदम, प्रोजेक्ट्स निर्माण रोकने को कहा

दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने को लेकर एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर के उन प्रॉजक्ट्स के निर्माण रोकने को कहा है

Apr 14, 2015 / 11:44 am

सुभेश शर्मा

delhi construction

delhi construction

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्रों के उन प्रॉजक्ट्स के निर्माण रोकने को कहा है, जो पर्यावरण मंत्रालय के साल 2010 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार को एनजीटी ने दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सरकार को शनिवार तक काम रोकने के निर्देश दिए। साथ ही नियम का पालन ना करने वाले बिल्डरों पर 50 हजार रूपये जुर्माना लगाने को भी कहा है।

एमओईफ के दिशा निर्देशों का पालन जरूरी
जब तक बिल्डर एमओईफ के साल 2010 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते तब तक उन्हें रेजिडेंशल, कर्मिशियल या छोटे प्लॉट पर निर्माण की इजाजत को कोई भी अथॉरिटी मंजूरी नहीं देगी। एमओईएफ के दिशा निर्देशों में निर्माण कार्य के दौरान बिल्डरों को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में बताया गया है। अथॉरिटीज सभी बिल्डरों को नोटिस जारी कर एमओईफ की गाइडलाइंस और ट्राइब्यूनल के निर्देशों के बारे में बताएंगी।

Home / Video City / एनजीटी ने उठाया कदम, प्रोजेक्ट्स निर्माण रोकने को कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो