scriptकनाड़ा की कंपनी ने उतारा 64 जीबी रैम वाला सबसे फास्ट लैपटॉप | Eurocom sky x9w most powerful laptop launched | Patrika News

कनाड़ा की कंपनी ने उतारा 64 जीबी रैम वाला सबसे फास्ट लैपटॉप

Published: Feb 10, 2016 12:11:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

स्काई एक्स9डब्लू नाम से आए लैपटॉप में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जो इसें खास बनाते हैं।

Eurocom sky x9w laptop

Eurocom sky x9w laptop

नई दिल्ली। कनाड़ा की कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी यूरोकॉम ने जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस वाला नया लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे स्काई एक्स9डब्लू नाम से पेश किया है जो कि कंपनी के पहले आ चुके स्काई एक्स9 का अपग्रेडेड वर्जन है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2015 में लॉन्च हुए स्काई एक्स9 ने खूब तारीफ बटोरी थी।

स्काई एक्स9डब्लू के स्पेसिफिकेशंस जितने चौंकाने वाले हैं उतनी ही इसकी कीमत भी है। कंपनी ने इसे 2930 डॉलर यानी लगभग 1 लाख 98 हजार रूपए की कीमत में उतारा है। इस लैपटॉप के साथ कंपनी 3 साल की वॉरन्टी दे रही है। इसे कंपनी की साइट से फॉन्फिगर करके खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप की कीमत बेस्ट कॉन्फिगरेशन के साथ 11,473 डॉलर्स यानी करीब पौनै 8 लाख रुपये है।


जबरदस्त प्रोसेसर और रैम
यूरोकॉम अपने स्काई एक्स9डब्लू लैपटॉप को मोबाइल वर्कस्टेशन होने का दावा कर रही है। इसमें क्वॉडकोर, इंटेल कोर आई7 स्काईलेक-एस 6700के चिप इंअेल जेड170 एक्सप्रेसस स्काईलेक चिपसेट लगा है। यूजर इन दोनों ही जबरदस्त प्रोसेसर्स में से एक चुन सकते हैं। ग्रैफिक्स के लिए इसमें ​इसमें 8 जीबी का एनवीडिया एम5000एम, 4जीबी एनवीडिया क्वॉड्रो एम3000 एम या एक सिंगल 200डब्लू डेस्कटॉप क्लास 4जीबी एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स980 जीपीयू दिया गया है। कंपनी ने इसके बेसिक कॉन्फिगरेशन में 16जीबी डीडीआर4 2133 मेगाहर्त्ज रैम दिया है जिसे 64जीबी डीडीआर4 2666 मेगाहर्त्ज रैम तक किया जा सकता है। इसमें इतनी ज्यादा प्रोसेसिंग पावर होने की वजह से इसमें कई सारे फैन लगाए गए हैं।

बड़ा और शानदार डिस्पले
स्काई एक्स9डब्लू लैपटॉप में 17.3 इंच का के4 डिस्पले लगा है। यूजर्स चाहें तो फुल एचडी रेजोल्युशन वाला ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसमें 6 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं- एक 3.1 टाइप-सी पोर्ट और 5 यूएसबी 3.0 पोर्ट। इसके अलावा एक जोड़ी मिनी डिस्प्ले पोर्ट्स दिए गए हैं, इनके जरिए 4 मॉनिटर जोड़े जा सकते हैं। एक एचडीएमआई आउटलेट, एक हेडफोन, एक माइक, दो आरएस45 पोर्ट्स भी दिए गए हैं। इसकी एसएसडी स्टोरेज 5 टेबराबाइट है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो