scriptफेसबुक ने शुरू किया नया फीचर, जानिए क्या है खासियत | Facebook launched a new 'Subscribe button' | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

फेसबुक ने शुरू किया नया फीचर, जानिए क्या है खासियत

इस नए बटन से आप अपने Like किए गए Pages के उन इंवेंट्स के बारे में जान सकते हैं, जो आस-पास हो रहे हैं

Apr 01, 2015 / 12:10 pm

दिव्या सिंघल

आपने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी पसंद के बहुत से पेज लाइक कर रख होगे, लेकिन इनमें से किसी पेज का कोई इंवेट आपके पास हो रहा हो तब भी आपको पता नहीं चलता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए फेसबुक अब एक नया “Subscribe button” लेकर आया है।

ये बटन “Events” सेक्शन में दिया गया है। इससे आप अपने Like किए गए फेसबुक पेज के उन इंवेंट्स के बारे में जान सकते हैं, जो आपके आस-पास हो रहे हैं। जिस तरह फेसबुक Pages पर “Like” बटन दिया जाता है, वैसे ही अब Pages के नाम के नीचे “Subscribe button” दिया जा रहा है। ये फीचर फेसबुक के वेब और मोबाइल वर्जन दोनों के लिे है।

इस बटन से यूजर्स को उनके द्वारा सब्सक्राइब किए गए ब्रैंड, म्यूजिशियन और अन्य पेजेस के आस-पास हो रहे इंवेंट के बारे में नोटिफिकेशन मिल जाएगा। ये नोटिफिकिशन वैसे ही आएगा, जैसे फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है।इसके साथ ही फेसबुक अपने यूजर्स को उन आर्टिस्ट और पेजेस के इंवेंट को सब्सक्राइब करने के लिए Suggest करेगा, जो उन्होंने Like किए हुए हैं।

Home / Gadgets / Computer / फेसबुक ने शुरू किया नया फीचर, जानिए क्या है खासियत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो