scriptलैपटॉप पर गिर गया है पानी या चाय, तो उसें फिर से ऐसे बनाएं परफेक्ट | How to Save a Laptop from Water and Tea Damage | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

लैपटॉप पर गिर गया है पानी या चाय, तो उसें फिर से ऐसे बनाएं परफेक्ट

लैपटॉप पर गलती चाय या पानी गिर जाए तो भी उसें खराब होने से बचा सकते हैं

Dec 20, 2015 / 03:09 pm

Anil Kumar

Laptop tips

Laptop tips

नई दिल्ली। आज कल लैपटॉप का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है। रोजमर्रा के काम करते-करते कभी गलतीवश उस पर चाय-पानी गिर जाते हैं। इसके बाद लैपटॉप के खराब होने के चांसेज काफी बढ़ जाते हैं, लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसी ट्रिक जिससें आप ऐसे समय में अपने लैपटॉप को खराब होने से बचा सकते हैं।

1. सबसे पहले लैपटॉप का पावर बंद करें तथा बैटरी और एडॉप्टर निकाल दें, ताकी शॉर्ट सर्किट न हों।
2. लैपटॉप से माइक, वायलैस कार्ड, डेटा केबल, पेन ड्राइव आदि सभी ऐसेसरीज निकाल दें।
3. लैपटॉप का फटाफट उल्टा कर दें, ताकि उसमें गिरे पानी या चाय उसके सर्किट में जाने पहले ही निकल जाएं।
4. लैपटॉप पर गिरे पानी या चाय को टिशू पेपर या टॉविल से अच्छी तरह साफ करें।
5. यदि आपके लैपटॉप की की रिमूवेबल हैं तो उन्हें निकाल दें। ऐसा करने पर लपटॉप में गए पानी या चाय जल्दी से बाहर आएंगे।


6. लैपटॉप की डिस्पले स्क्रीन को नीचे की तरफ झुकाकर टॉविल से सॉफ करें।
7. लैपटॉप के पीछे मौजूद कवर्स को खोल दें, ताकि अन्दर गया पानी पीछे की तरफ से भी निकल जाए।
8. रूई से पीछे की तरफ मौजूद सर्किट से पानी को अच्छी तरह साफ करें।
9. लैपटॉप की रैम को निकाल दें, ताकि शॉर्ट सर्किट न हों और उसें साफ करें।
10. इसके बाद लैपटॉप को सूखने दें। इसके बाद हेयर ड्रॉयर से लो हीट के साथ सुखाएं या धूप में रखें।
11. जब लैपटॉप का पानी सूख जाए और नमी चली जाए तो रैम वापस लगाएं और बैटरी की मदद से चेक करें।
12. लैपटॉप ठीक तरह से काम कर रहा है तो उसके सभी कवर वापस लगाकर काम में लें।

Home / Gadgets / Computer / लैपटॉप पर गिर गया है पानी या चाय, तो उसें फिर से ऐसे बनाएं परफेक्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो