scriptएचपी ने लांच किया टचस्क्रीन क्रोमबुक लैपटॉप, कीमत करीब 12,824 | HP launches touchscreen Chromebook 11 G5 laptop at Rs 12824 | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

एचपी ने लांच किया टचस्क्रीन क्रोमबुक लैपटॉप, कीमत करीब 12,824

फुल चार्ज करने पर यह लैपटॉप नोर्मल मोड पर 12 घंटे का और एंड्रायॅड एप मोड
पर 11 घंटे का बैकअप दे सकता है। लैपटाप दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

Jun 29, 2016 / 05:25 pm

पवन राणा

HP Chromebook 11 G5

HP Chromebook 11 G5

नई दिल्ली। एचपी ने क्रोमबुक लैपटॉप लांच कर दिया है। इसकी भारतीय रुपए में कीमत करीब 12824 रुपए आंकी जा रही है। इस लैपटॉप में सबसे खास चीज है विंडोज के बजाय गूगल के क्रोम ब्राउजर से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम। दूसरी खास बात है इसका बैटरी बैकअप जो करीब 11 से 12 घंटे का है।

गूगल क्रोम ऑरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस लैपटाप का नाम क्रोमबुक 11 जीएस है। फुल चार्ज करने पर यह लैपटॉप नोर्मल मोड पर 12 घंटे का और एंड्रायॅड एप मोड पर 11 घंटे का बैकअप दे सकता है। लैपटाप दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। ऑप्शंस में 2 या 4 जीबी रैम और 16 या 32 जीबी इंटरनल मैमोरी है। स्क्रीन की साइज भी दो ऑप्शंस में उपलब्ध होगी जो 11.6 की नार्मल या एचडी की है। ये कंपनी का पहला टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला लैपटॉप है।


प्रोसेसर की बात की जाए तो ये डिवाइस डुअल-कोर Celeron N3060 प्रोसेसर से लैस है। क्रोमबुक 11 G5 के वजन की बात की जाए तो टचस्क्रीन वैरिएंट का वजन लगभग 1.14 किलो है जबकि स्टैंडर्ड मॉडल का वजन 1.18 किलो है। दोनों ही मॉडल्स में स्क्च 3.1 पोर्ट दिया गया है।

Home / Gadgets / Computer / एचपी ने लांच किया टचस्क्रीन क्रोमबुक लैपटॉप, कीमत करीब 12,824

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो