scriptआईएफए 2015: तोशिबा ने उतारा दुनिया का सबसे अनोखा लेपटॉप | IFA 2015: Toshiba Satellite Radius 12 With 4K Display launched | Patrika News

आईएफए 2015: तोशिबा ने उतारा दुनिया का सबसे अनोखा लेपटॉप

Published: Sep 03, 2015 02:28:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

तोशिबा सेटेलाइट रेडियस 12 नाम से आया यह कंवर्टीबल लेपटॉप करता है विंडोज 10 पर काम

Toshiba Laptop

Toshiba Laptop

नई दिल्ली। जर्मनी के बर्लिन में चल रहे आईएफए 2015 इवेंट में तोशिबा ने दुनिया का पहला 4के डिस्पले स्क्रीन वाला लेपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे तोशिबा सेटेलाइट रेडियस 12 नाम से उतारा है। इस लेपटॉप की एक और खास बात ये है कि यह कंवर्टीबल है तथा इसमें विंडोज 10 का फुल वर्जन दिया गया है। इसकी बिक्री जल्द शुरू होने वाली है तथा कीमत का खुलासा बिक्री के समय ही किया जाएगा।




12.5 इंच की है डिस्पले स्क्रीन
तोशिबा के इस नए लेपटॉप में 12.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है जो 4के यूएचडी यानि 3840*2160 पिक्सल रेजोल्युशन वाली है। यह कंवर्टीबल लेपटॉप इंटलेल कोर आई7 प्रोसेसर, 8जीबी रैम तथा 512 जीबी एसएसडी हार्ड डिस्क से लैस है।




तेजी से करेगा डेटा ट्रांसफर
तोशिबा ने इस लेपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है जो बहुत ही तेज गति से डेटा ट्रांसफर करता है। इसके अलावा इसमें 2 यूएसबी पोर्ट्स, डयूल-बेंड वाई-फाई, ब्लूटुथ तथा अन्य कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।



एचडी का भी ऑप्शन
तोशिबा सेटेलाइट रेडियस 12 लेपटॉप में कंपनी ने फुल एचडी टच डिस्पले स्क्रीन का ऑप्शन भी दिया है। जो ग्राहक 4के डिस्पले नहीं चाहते वो फुल एचडी डिस्पले वाला मॉडल भी ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो