scriptMS Office-2016: जानिए क्या है खास फीचर्स | Know what are new features in MS Office 2016 | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

MS Office-2016: जानिए क्या है खास फीचर्स

MS Office-2016 पर आप
अपनी अंगुलियों के इशारों से बिना कीबोर्ड या माउस की सहायता के काम
कर सकेंगे

May 02, 2015 / 02:04 pm

सुनील शर्मा

MS Office-2016

MS Office-2016

Microsoft ने MS Office के लेटेस्ट वर्जन माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 को रिलीज करने की घोषणा की है। कम्पनी की जनरल मैनेजर जूलिया व्हाईट ने बताया कि यह Windows 10 के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह टचपैड पर भी काम कर सकेगा, यानि आप अपनी अंगुलियों के इशारों से बिना कीबोर्ड या माउस की सहायता के एमएस ऑफिस पर काम कर सकेंगे। यही नहीं स्मार्टफोन वाले वर्जन में मैन्यू को टेक्स्ट के नीचे शिफ्ट कर दिया गया है ताकि लोग इसे आसानी से पढ़ सके।

नए वर्जन की प्राइस की अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 145 से 165 अमरीकी डॉलर के बीच होगी। जबकि इसकी वार्षिक सब्सक्रिप्शन फी 70 डॉलर के लगभग होगी। फिलहाल यह एप्पल ओएस के लिए लॉन्च किया जा चुका है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस पैकेज में सिर्फ चार एप्स ही शामिल होंगे, ये हैं Word, Excel, Power Point और Outlook। माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने फोन पर इस पैकेज को चैक कर सकते हैं जबकि डेस्कटॉप वर्जन बाद में लॉन्च किया जाएगा।

Home / Gadgets / Computer / MS Office-2016: जानिए क्या है खास फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो