scriptनया लैपटॉप लेने का शानदार मौका, एकसाथ लॉन्च हुए ये 6 खास लैपटॉप | Lenovo launches 6 new laptops in India | Patrika News

नया लैपटॉप लेने का शानदार मौका, एकसाथ लॉन्च हुए ये 6 खास लैपटॉप

Published: Oct 04, 2016 10:58:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

लेनोवो लैपटॉप लैपटॉप की नई श्रृंख्खला पेश की है जिनकी कीमत 17490 से शुरू है

Lenovo Laptops

Lenovo Laptops

नई दिल्ली। त्योंहार के इस सीजन में यदि आप नया लैपटॉप लेने का मन बना रहे हैं तो यही अच्छा मौका है। एक और जहां ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर एक से बढ़कर एक आकर्षक डिस्काउंट ऑफर के साथ लैपटॉप्स की सेल निकली हुई है, वहीं दूसरी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली चीन की प्रमुख कंपनी लेनोवो ने भी अपनी नई लैपटॉप श्रृंखला जारी की है। इस कंपनी ने एकसाथ 6 नए लैपटॉप जारी किए हैं जिनकी कीमत 17490 रूपए से शुरू है।

ये लैपटॉप्स हुए लॉन्च
कंपनी के एक बयान के मुताबिक, लेनोवो ने आइडियापैड 510एस, आइडियापैड 710एस, आइडियापैड वाई700, आइडियापैड 510 तथा मिक्स 310 लॉन्च किया है, जो लेनोवो को ग्राहकों को अभिनव तथा सफल प्रौद्योगिकी प्रदान करने के प्रयास को मजबूती देगा।

नए लेनोवो की कीमत और खास फीचर्स-

लेनोवो आइडियापैड 510एस– इसे 51,099 रूपए की कीमत में उतारा गया है। यह काफी तेजी से चार्ज होता है और इसमें हार्मन कादोन ऑडियो सिस्टम लगा है।

लेनोवो आइडियापैड 710एस– इसे 73,390 रूपए की कीमत में उतारा गया है। वजन में काफी हलके इस लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन और आईपीएस पैनल है।

लेनोवो आइडियापैड वाई700– इसकी कीमत 128,090 रूपए रखी गईहै। यह एक गेमिंग लैपटॉप है।

लेनोवो आइडियापैड 310– इसे 28390 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले तथा 7वें जनरेशन का इंटेल सीपीयू लगा है। साथ ही इसमें एनवीडिया ग्राफिक कार्ड भी है।

लेनोवो मिक्स 310– इसे 17,490 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें डिटैचबल फुल एचडी स्क्रीन, 64 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज तथा 4 जीबी रैम लगा है।

लेनोवो योगा 310– कंपनी ने इसे 40,990 रूपए की कीमत में उतारा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो