scriptWindows 7 पर सपोर्ट हुआ बंद, ये OS करेंगे आपकी मदद | Microsoft stops support for Windows 7, get new free Operating systems | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

Windows 7 पर सपोर्ट हुआ बंद, ये OS करेंगे आपकी मदद

Microsoft कॉर्पोरेशन ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है

Apr 07, 2015 / 11:46 am

सुनील शर्मा

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह सपोर्ट इसी वर्ष 13 जनवरी 2015 को बंद कर दिया था, हालांकि एक निर्धारित फीस चुकाकर इसका 14 जनवरी 2020 तक विंडोज 7 के लिए एक्सटेंडेट सपोर्ट खरीदा जा सकता है जिससे आपके कम्प्यूटर में कोई भी तकनीकी खराबी न आएं।

ऎसे में आपको नया ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 8.1 या Windows 10 इंस्टॉल करना होगा। लेकिन पुराने कम्प्यूटर / लैपटॉप पर माइक्रोसॉफ्ट का नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 या विंडोज 10 इंस्टॉल किया जाना आपकी समस्याओं को बढ़ा सकता है क्योंकि इससे आपके कम्प्यूटर की गति बेहद धीमी हो जाएगी और यह किसी काम का नहीं रह जा एगा। आइए जानते हैं कि इस समस्या से निजात पाने के लिए आप किन ऑपरेटिंग सिस्टम्स का सहारा ले सकते हैं।

लाइनेक्स मिंट (Linux Mint): जो लोग Windows XP तथा 7 के हेबीच्युएल हो चुके हैं उनके लिए लाइनेक्स मिंट से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है। यह आपको वही लुक और अनुभव देता है। यह बिल्कुल फ्री होने के साथ साथ आपको विंडोज 10 की सभी खूबियां उपलब्ध कराता है। इसे अपडेट करना भी बिल्कुल फ्री और आसान है। लाइनेक्स की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें आपके सिस्टम के ड्राइवर भी ऑटोमेटिकली इंस्टॉल हो जाते हैं। साथ ही यह आपको सभी आवश्यक सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल कर देता है। लाइनेक्स मिंट चार फ्लेवर्स में आता है, सिनेमॉन, मेट, केडीई तथा एक्सएफसीई। इसे आप आज से 10 वर्ष पुराने कम्प्यूटर से लेकर लेटेस्ट आई3, आई5 तथा आई7 सिस्टम पर इंस्टॉल कर सकते हैं। अतिरिक्त फीचर्स देखें वीडियो में:



यूबंटू (Ubuntu): यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के बाद दुनिया का दूसरा सबसे पंसदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह भी लाइनेक्स का ही एक फ्लेवर है जिसमें एंड्रॉयड फोन की तरह ही डेस्क टॉप दिया गया है। इसमें आपको समझने में एक-दो दिन का समय लग सकता है, लेकिन इसमें एप्पल की रेटिना डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की टक्कर का डिस्प्ले मिलता है जिससे आपके ग्राफिक्स जीवंत और बेहद शानदार दिखते हैं। लाइनेक्स मिंट की ही तरह यह भी पीसी / लैपटॉप के ड्राइवर खुद ही इंस्टॉल कर लेता है और साथ में कई सारी एप्लीके शन्स भी इंस्टॉल कर देता है जिससे आप यूबंटू इंस्टॉल करने के तुरंत बाद अपना कार्य शुरू कर सकते हैं।



ओपनस्यूज (OpenSuse): यह शुरू में देखने में थोड़ा कठिन लग सकता है परन्तु इसका केडीई वर्जन इसे विंडोज एक्सपी से भी आसान और विंडोज 8.1 तथा 10 से भी बेहतरीन बना देता है। इसमें हाई डेफिनेशन डिस्प्ले टेक्नीक का इस्तेमाल आपके ग्राफिक्स को देखने में बेहद शानदार बना देता है। इसके फीचर्स के लिए वीडियो देखें:



एलीमेंट्री ओएस (Elementary OS): यूबंटू पर आधारित इस लाइनेक्स सिस्टम में यूबंटू की सभी खूबियां होने के साथ ही इसका लुक शानदार है। इसका लुक काफी हद तक एप्पल OS X से मिलता जुलता है जिससे पहली नजर में आप धोखा खा जाते हैं। इसे सबसे खूबसूरत लाइनेक्स ओएस माना जाता है। देखें फीचर्स वीडियो में:



फेडोरा (Fedora): लाइनेक्स आधारित यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आप में पूर्ण है। इसमें से कई फीचर्स विंडोज 10 में लिए गए हैं। इसे आप आज से 10 वर्ष पुराने कम्प्यूटर से लेकर लेटेस्ट आई3, आई5 तथा आई7 सिस्टम पर इंस्टॉल कर सकते हैं। देखें फीचर्स वीडियो में:




Home / Gadgets / Computer / Windows 7 पर सपोर्ट हुआ बंद, ये OS करेंगे आपकी मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो