scriptमाइक्रोसॉफ्ट लेकर आई Windows 10, ऎसे करें फ्री में अपग्रेड | MS Windows 10: How to upgrade free from windows 7 and 8.1 | Patrika News

माइक्रोसॉफ्ट लेकर आई Windows 10, ऎसे करें फ्री में अपग्रेड

Published: Jun 16, 2015 12:53:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

विंडोज 7 और विंडोज 8 यूजर फ्री में कर सकते हैं अपने सिस्टम को विंडोज 10 से अपग्रेड

Windows 10

Windows 10

जयपुर। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नया वर्जन विंडोज 10 नाम से लेकर आई है। इसे 29 जुलाई से रीलीज किया जा रहा है। Windows 10 Operating System की सबसे खास बात ये है कि कंपनी इसके कई सोर वर्जन कंप्यूटर से लेकर टेबलेट और स्मार्टफोन के लिए एकसाथ लेकर आई है। इसमें दूसरी खास बात ये है कि विंडोज 7 और विंडोज 8 यूजर्स अपने सिस्टम को विंडोज 10 से बिल्कुल फ्री अपग्रेड कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं आप अपने सिस्टम को विंडोज 10 से कैसे अपडेट कर सकते हैं। तो जानिए…



1. जिन यूजर्स के पास जिनाइन Windows 7 और Windows 8.1 है उनके सिस्टम और गैजेट में यह अपडेट जारी होते ही विंडोज के आईकन वाला “Get Windows App” टास्कबार के दांयी तरफ दिखाई देगा। इस एप में रिजर्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

2. विंडोज 10 एप में रिजर्व पर क्लिक करके आप इसमें डाउनलोड करने का टाइम सेट कर सकते हैं यानि आप इसे बाद में भी डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आप उसी समय इस वर्जन को डाउनलोड करना चहें तो उसमें बिना टाइम सेट किए डाउनलोड को चलने दें।

यह भी देखें- इस तकनीक से विंडोज लेपटॉप में बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन!

3. विंडोज 10 में कॉर्टाना भी दिया गया है। इस वर्जन से नए सिस्टम को अपग्रेड होने में करीब 20 मिनट का समय लगेगा। हालांकि पुराने सिस्टम्स में इसे अपग्रेड होने में 1 घंटे तक का समय लग सकता है। इसके अलावा डाउनलोड होने में लगने वाला समय इंटरनेट की स्पीड पर भी निर्भर करता है।

4. विंडोज 7 होम बेसिक यूजर्स को विंडोज 10 होम एडिशन मिलेगा। विंडोज 8.1 यूजर्स अपने सिस्टम को विंडोज 10 होम से अपग्रेड कर सकते हैं। विंडोज 7 अथवा विंडोज 1 के प्रोफेशनल वर्जन वाले यूजर्स को विंडोज 10 प्रो अपडेट दिया जा रहा है।



5. विंडोज 10 डाउनलोड आपके सिस्टम में डाउनलोड हो सकता है या नहीं, इसकी जानकारी यदि आप पहले ही ले लें तो अच्छा है। इसकी जानकारी आप गेट विंडोज 10 एप के बांयी तरफ दिए गए “चैक योर पीसी” अथवा “योर पीसी इज गुड टू गो” पर क्लिक करके ले सकते हैं। इन ऑप्शंस पर क्लिक करते ही यह एप बता देगा कि विंडोज 10 से अपग्रेड होने के लिए आपके सिस्टम में कम से कम क्या स्फेशिफिकेशंस होने जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो