scriptरिलायंस जियो ला रहा ब्रॉडबेंड, स्पीड होगी 1024 एमबीपीएस | Reliance Jio broadband coming with 1GBPS, know more features | Patrika News

रिलायंस जियो ला रहा ब्रॉडबेंड, स्पीड होगी 1024 एमबीपीएस

Published: Nov 14, 2016 04:25:00 pm

रिलायंस जियो सिम की सफलता के बाद अब कंपनी नया प्रोडक्ट लांच करने जा रही है। ये नया प्रोडक्ट होगा रिलायंस ब्रॉडबैंड।

reliance Jio

reliance Jio

नई दिल्ली। रिलायंस जियो सिम की सफलता के बाद अब कंपनी नया प्रोडक्ट लांच करने जा रही है। ये नया प्रोडक्ट होगा रिलायंस ब्रॉडबैंड। इस इंटरनेट ब्रॉडबैंड की स्पीड 1024 एमबीपीएस होगी यानि कि 1 जीबीपीएस। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक यह ब्रॉडबैंड देश का सबसे तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट होगा। एक टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस सेवा का नाम फाइबर टु द होम होगा। इसका न्यूनतम प्लान 500 रुपए महीने का होगा जिसमें यूजर को 30 दिनों के लिए 600 जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन इस पर स्पीड 15 एमबीपीएस की होगी। इसकी टेस्टिंग सबसे पहले मुंबई और दिल्ली में की जाएगी।

इस नई सेवा में भी जियो की तरह ही 90 दिन का वेलकम ऑफर होगा। वेलकम ऑफर में 500 रुपए रेंटल लिया जाएगा। इसमें तीन प्लान पेश किए जा सकते हैं। ये सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम के नाम से लांच किए जाएंगे। ये प्लान डाटा, स्पीड और रेट के हिसाब से अलग-अलग होंगे।

रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड के अलावा कंपनी जियो टीवी भी पेश करेगी। इसका सेट टॉप बॉक्स राउटर की तरह काम करेगा। इससे एक साथ 44 डिवाइस कनेक्ट कर सकेंगे। जियो टीवी सर्विस के जरिए 350 चैनल देखे जा सकेंगे। इनमें से करीब 50 चैनल एचडी क्वालिटी के होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो