scriptसैमसंग ने उतारा दुनिया का सबसे ज्यादा मेमोरी वाला हार्ड ड्राइव | Samsung unveils 16TB SSD: Largest hard drive of the world | Patrika News

सैमसंग ने उतारा दुनिया का सबसे ज्यादा मेमोरी वाला हार्ड ड्राइव

Published: Aug 29, 2015 10:37:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

इस हार्ड ड्राइव में 3 मिलियन एमपी3, 4000 से ज्यादा मूवीज, करीब 5 मिलियन डिजिटल फोटोज आ जाएंगे

Samsung 16TB Hard Drive

Samsung 16TB Hard Drive

नई दिल्ली। कंप्यूटर में फोटोज, मूवीज, म्यूजिक गेम्स आदि न जाने कितनी चीजें हमें स्टोर करके रखनी पड़ती है, लेकिन कभी-कभार स्टोरेज की समस्या आ जाती है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है। सैमसंग ने ऎसा हार्ड ड्राइव स्टोरेज लॉन्च किया है जिसकी क्षमता 16 टेराबाइट की है।



दुनिया का सबसे बड़ा हार्ड ड्राइव
सैमसंग द्वारा लॉन्च किया गया यह दुनिया का सबसे बड़ा हार्ड ड्राइव है जिसे पीएम1633ए एसएसडी नाम से उतारा गया है। 16 टेराबाइट के स्टोरेज वाले इस हार्ड ड्राइव ने पहले के रिकार्ड होल्डर 6 टेराबाइट को काफी पीछे छोड़ दिया है।




आईफोन से 1000 गुणा ज्यादा स्टोरेज
सैमसंग का यह 16 टेराबाइट स्टोरेज वाले इस हार्ड ड्राइव में 3 मिलियन एमपी3, 4000 से ज्यादा मूवीज, करीब 5 मिलियन डिजिटल फोटोज आ जाएंगे। इसका स्टोरेज एंट्री लेवल आईफोन से 1000 गुणा तथा कंप्यूटर स्टोरेज से 32 गुणा ज्यादा है।



हल्का, तेज और शक्तिशाली
सैमसंग का यह नया और रिकार्डधारी हार्ड ड्राइव स्टोरेज के लिए एनएएनडी फ्लैश का उपयोग करता है तथा यह सॉलिड स्टेट ड्राइव है। इसकी वजह से यह हल्का, तेज और शक्तिशाली है। कंपनी जल्द ही इस हार्ड ड्राइव की कीमत का खुलासा करेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो