scriptअब बिना पैसे खर्च किए पुराने विंडोज पीसी/लैपटॉप को एप्पल जैसा बनाएं | Tips how to convert Windows 7, 8.1 look to show like Mac OS X Yosemite | Patrika News

अब बिना पैसे खर्च किए पुराने विंडोज पीसी/लैपटॉप को एप्पल जैसा बनाएं

Published: Jul 07, 2015 04:36:00 pm

नया एप्पल कम्प्यूटर भले ही काफी महंगा आता हो परन्तु अब आप अपने पुराने विंडोज 7 या 8 कम्प्यूटर को भी एप्पल में बदल सकते हैं

apple os x yosemite theme for windows 7

apple os x yosemite theme for windows 7

नया एप्पल कम्प्यूटर भले ही काफी महंगा आता हो परन्तु अब आप अपने पुराने विंडोज 7 या 8 कम्प्यूटर को भी एप्पल में बदल सकते हैं, इसके लिए बस आपको थोड़ा सा दिमाग लगाना होगा। इसके लिए आपको अपने विंडोज पीसी/ लैपटॉप को ऑन करके कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और कुछ ही देर में आपको अपने पुराने विंडोज पीसी की जगह नया एप्पल कम्प्यूटर दिखाई देने लगेगा।

अपने पीसी के पुराने विंडोज 7, 8.1 लुक को बदलने के लिए आपको सबसे पहले एप्पल ओएस 10 योसेमाइट थीम डाउनलोड करनी होगी। यह आपको किसी विश्वसनीय साइट से ही करनी चाहिए और उसे एंटीवायरस चला कर चैक भी कर लेना चाहिए। यह थीम आम तौर पर .EXE या .ZIP फॉर्मेट में होती है। यदि .exe है तो आप इसे सीधे ही रन करवा सकते हैं परन्तु यदि .zip फॉर्मेट में फाईल है तो उसे unzip करके इंस्टॉल कर सकते हैं। थीम को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना कम्प्यूटर रि-र्स्टाट करना होगा।

पीसी/ लैपटॉप रिर्स्टाट होने के बाद आपकन्ट्रोल पैनल में जाकर अपने हिसाब से हाई डेफिनेशन वाले वालपेपर को सेट कर लें, इसी तरह अन्य चीजों की सैटिंग कर लें। इसके बाद आपको अपने कम्प्यूटर का लुक पूरी तरह से एप्पल ओएस 10 का ही दिखेगा, यहां तक कि विंडोज के आइकन भी एप्पल में बदल जाएंगे। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। आपके कम्प्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज ही रहेगा सिर्फ उसका लुक चेंज होगा। इस तरह आप बिना एक पैसा खर्च किए अपने दोस्तों को एप्पल पीसी/लैपटॉप दिखा कर उन पर रौब भी जमा सकते हैं। अधिक विवरण के लिए नीचे वीडियो देखें



याद रखें

थीम इंस्टॉल होते समय आपके कम्प्यूटर में खराबी भी आ सकती है इसलिए कन्ट्रोल पैनल में जाकर सावधानी के तौर पर एक रिस्टोर प्वॉइंट बना लें। इससे बाद में कभी कोई खराबी आती भी है तो सिस्टम को पुरानी डेट पर रिस्टोर करने से सही हो जाएगी। आपको पीसी/लैपटॉप सही करने में अधिक मेहनत नहीं करनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो