scriptविंडोज 10 में नहीं मिलेगा टीवी दिखाने वाला ये फीचर | Windows 10 will not come with Media Center | Patrika News

विंडोज 10 में नहीं मिलेगा टीवी दिखाने वाला ये फीचर

Published: May 03, 2015 03:43:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से कंप्यूटर पर टीवी दिखाने वाले इस
फीचर को हटा दिया है

Windows 10

Windows 10

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने एलान किया है कि वह अपने नए कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 में Windows Media Center फीचर नहीं दे रही है। इसके तहत विंडोज 7 अथवा विंडोज 8 ओएस वाले कंप्यूटर्स को विंडोज 10 से अपडेट करते ही यह फीचर अपने आप हट जाएगा। विंडोज मीडिया सेंटर को कंपनी ने 2001 में विंडोज एक्सपी से देना शुरू किया था।

इस काम आता है विंडोज मीडिया सेंटर
विंडोज एक्सपी से शुरू होकर विंडोज 7 और विंडोज 8 तक में आने वाला विंडोज मीडिया सेंटर कंप्यूटर पर टीवी देखने और मीडिया प्लेयर को फुल स्क्रीन में चलाने के काम में आता है। विंडोज मीडिया सेंटर से टीवी टयूनर्स के तहत कंप्यूटर पर टेलीविजन के कई सारे चैनल्स देखे जा सकते हैं।

कई लेते हैं टीवी देखने के काम में
विंडोज मीडिया सेंटर की वजह से ज्यादातर यूजर कंप्यूटर को ही अपने लिविंग रूम में टीवी की तरह काम में लेते हैं। इस फीचर को काम में लेने के लिए रिमोट कंट्रोल में एक ग्रीन बटन दिया जाता है, जिससे जिससें कंप्यूटर को टीवी के रूप में काम में लिया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो