scriptशाओमी ने लॉन्च किया 4G इंटरनेट पर चलने वाला लैपटॉप | Xiaomi Mi Notebook Air 4G laptop launched | Patrika News

शाओमी ने लॉन्च किया 4G इंटरनेट पर चलने वाला लैपटॉप

Published: Dec 25, 2016 11:08:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

शाओमी Mi Notebook Air 4G लैपटॉप को दो वेरियंट्स में उतारा गया है

Xiaomi Mi Notebook Air 4G

Xiaomi Mi Notebook Air 4G

नई दिल्ली। चीन टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी अपने Mi Notbook Air लैपटॉप का नेक्सट जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। इस नए मॉडल को शाओमी Mi Notebook Air 4G नाम से उतारा गया है। अपने नाम के मुताबिक ही यह लैपटॉप 4G इंटरनेट को सपोर्ट करता है। इसे दो वेरियंट्स में उतारा गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को अत्याधुनिक फीचर्स के बावजूद प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर उतारा है।

4जी नेटवर्क पर करता है काम
शाओमी Mi Notebook Air 4G के पहले वेरियंट में फुल HD रेजोल्यूशन वाली 12.5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें इंटेल कोर एम 3 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें हार्ड डिस्क 128 जीबी की है। इसकी एक और खास बात ये है कि इसमें एक और एसएसडी स्लॉट दिया गया है जिससे इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स तौर यह लैपटॉप LTE Cat 4, वाई-फाई और ब्लूटथ जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें दो USB 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिए गए है। 12.9mm मोटाई वाले इस शाओमी लैपटॉप का कुल वजन 1.07 किलोग्राम है। कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी 11.5 घंटों तक का बैकअप देती है।

दूसरे वेरियंट में ये है खास
Mi Notebook Air 4G के दूसरे वेरियंट में 13.3 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।इसके साथ ही इसमें एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 960 एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड भी लगा है। हालांकि इसके अन्य फीचर्स पहले वाले वेरियंट की तरह ही हैं। इसमें भी एक और एसएसडी स्लॉट दिया ​गया है जिससे मेमोरी को बढाया जा सकता है। इसकी बैटरी 9.5 घंटों का बैकअप देती है।

ये है कीमत
Mi Notebook Air 4G के दोनों ही वेरियंट विंडोज 10 होम आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस लैपटॉप को चीन में उतारा गया है। इसके 12.5 इंच वाले मॉडल की कीमत 4,699 युआन (करीब 46,500 रुपए) और 13.3 इंच वाले मॉडल की कीमत 6,999 युआन (करीब 69,500 रुपए) रखी गई है। खबर है कि अब जल्द ही इसें भारत समेत दुनिया के अन्य मार्केट्स में भी उतारा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो