scriptवीडियो गेम सहित 200 से ज्यादा आईटी उत्पाद होंगे सस्ते | 200 IT products along with video game to get cheaper | Patrika News

वीडियो गेम सहित 200 से ज्यादा आईटी उत्पाद होंगे सस्ते

Published: Jul 24, 2015 12:55:00 pm

चिकित्सा उपकरण समेत कई उत्पादों पर शुल्क में कटौती पर विश्व व्यापार संगठन के
सदस्य देशों में सहमति बन गई है

WTO

WTO

वॉशिंगटन। वीडियो गेम और चिकित्सा उपकरण समेत कई उत्पादों पर शुल्क में कटौती पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य देशों में शुक्रवार को सहमति बन गई। नए समझौते के तहत 1000 खरब डॉलर के उत्पादों पर सीमा शुल्क कम हो जाएगा। डब्ल्यूटीओ के सूचना प्रौद्योगिकी समझौते में 18 साल बाद बदलाव कर 200 से ज्यादा उत्पादों को जीरो टैरिफ तथा कर मुक्त व्यापार वाले उत्पादों की सूची में शामिल किया गया है।

इस समझौते से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, सॉफ्टवेयर मीडिया, वीडियो गेम कॉन्सोल, प्रिंटर्स के इंक कार्टरिज, जीपीएस उपकरण, एमआरआई मशीन जैसे चिकित्सा उपकरण तथा सेमीकंडक्टर आदि सस्ते हो जाएंगे अकेले अमेरिका में 100 अरब डॉलर के उत्पादों का निर्यात समझौते के दायरे में आएगा। इनमें जेनरल इलेक्ट्रिक, इंटेल कॉर्पोरेशन, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के उत्पाद शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो