scriptइन 5 भारतीय सीईओ की है सबसे अधिक सैलरी, जानें कौन है टॉप पर | 5 Indian CEOs who get hansome salary | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

इन 5 भारतीय सीईओ की है सबसे अधिक सैलरी, जानें कौन है टॉप पर

कंपनियों की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार साल 2015-16 में देश के टॉप सीईओ को मिलने वाली सैलरी के बारे में यहां पढ़ें

Jul 17, 2016 / 09:56 am

अमनप्रीत कौर

Indian Money In Swiss Bank Decline

Indian Money In Swiss Bank Decline

नई दिल्ली। कॉर्पोरेट दुनिया के दिग्गजों की सैलरी हमेशा जिज्ञासा का विषय होती है। इनके कंधों पर जितनी बड़ी जिम्मेदारी होती है, उतनी ही आकर्षक इनकी सैलरी भी होती है। हालांकि इनकी सैलरी का स्ट्रक्चर कुछ टेक्निकल होता है। इनकी सैलरी पैकेज में कई तरह के भत्ते, बोनस, वैरिएबल्स आदि होते हैं। कंपनियों की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार साल 2015-16 में देश के टॉप सीईओ को मिलने वाली सैलरी का हम यहां जिक्र कर रहे हैं।

नाम : पद : कंपनी : सैलरी (सैलरी करोड़ में)
सीपी गुरनानी : एमडी और सीईओ : टेक महिंद्रा : 165.6
पवन मुंजाल : सीएमडी और सीईओ : हीरो मोटोकॉर्प : 43.9
डीबी गुप्ता : चेयरमैन : ल्यूपिन : 37.6
आदित्य पुरी : एमडी : एचडीएफसी बैंक : 32.8
सुनील मित्तल : चेयरमैन : भारती एयरटेल : 27.2

Home / Business / Corporate / इन 5 भारतीय सीईओ की है सबसे अधिक सैलरी, जानें कौन है टॉप पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो