scriptAlert! 28 मार्च से 5 अप्रैल तक रहेगी बैंकों की छुट्टी | Alert! Banks to remain closed from March 28 to April 5 | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

Alert! 28 मार्च से 5 अप्रैल तक रहेगी बैंकों की छुट्टी

आपको बता दें 28 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 8 दिनों में से 6 दिन बैंक पूरी तरह बंद रहने वाले हैं

Mar 18, 2015 / 08:11 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। बैंकों से लेन-देन करने वाले ग्राहकों को लिए आम सूचना। अगर आप बैंकों से जुड़े अपने कामों को लेकर टालमटोल कर रहे तो अलर्ट हो जाइए, क्योंकि ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आपको बता दें 28 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 8 दिनों में से 6 दिन बैंक पूरी तरह बंद रहने वाले हैं।

इस महीने के अंतिम सप्ताह से पहले ही बैंक से जुड़े हुए अपने सभी काम निपटा लें वरना आपको कैश ट्रांजेक्शन, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनवाने से लेकर बैंक से जुड़े दूसरे जरूरी कामों में बड़ी मुश्किल आ सकती हैं।

ध्यान दें-
28 मार्च-रामनवमी
29 मार्च-रविवार
30 मार्च को बैंक खुलेगा लेकिन 31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा
1 अप्रैल-सालाना क्लोजिंग
2 अप्रैल-महावरी जयंती
3 अप्रैल-गुड फ्राइडे
4 अप्रैल- महीने का पहला शनिवार होने की वजह से बैंक आधा दिन खुलेगा।
5 अप्रैल-रविवार

Home / Business / Corporate / Alert! 28 मार्च से 5 अप्रैल तक रहेगी बैंकों की छुट्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो