scriptएक्सिस बैंक का मुनाफा 18.7 प्रतिशत उछला | Axis Bank Q1 profit climbs up by 18.7 percent | Patrika News

एक्सिस बैंक का मुनाफा 18.7 प्रतिशत उछला

Published: Jul 24, 2015 03:39:00 pm

एक्सिस बैंक को 30 जून को
समाप्त तिमाही में हुआ 18.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1978.44 करोड़ रूपए का
मुनाफा

Axis Bank

Axis Bank

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के देश के तीसरे बड़े बैंक एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 18.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1978.44 करोड़ रूपए पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में यह 1666.76 करोड़ रूपए रहा था। बैंक ने बीएसई को शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रेल-जून तिमाही में उसकी आय में 22.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 9980.47 करोड़ रूपए से बढ़कर 12234.41 करोड़ रूपए पर पहुंच गई।
आलोच्य अवधि में बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढ़ गई है। सकल एनपीए पहले के 1.34 प्रतिशत से बढ़कर 1.38 प्रतिशत पर और शुद्ध एनपीए 0.44 प्रतिशत से बढ़कर 0.48 प्रतिशत पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक के पूंजी निवेश में 16.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह पिछले वित्त वर्ष की अप्रेल-जून तिमाही के 400.49 करोड़ रूपए से बढ़कर 468.25 करोड़ रूपए पर पहुंच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो