scriptन्याय दिलाने में भारती ग्रुप करेगा गरीब लोगों की मदद | Bharti group to help poor people financially to get justice | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

न्याय दिलाने में भारती ग्रुप करेगा गरीब लोगों की मदद

न्याय दिलाने के आइडिया की अगुवाई खुद भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल कर रहे हैं

Nov 27, 2015 / 12:35 pm

अमनप्रीत कौर

Sunil Bharti

Sunil Bharti

नई दिल्ली। भारती एंटरप्राइजेज की समाज सेवी इकाई भारती फाउंडेशन अब गरीबों को न्याय दिलाने में मदद करने जा रही है। फाउंडेशन ने न्याय भारती प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य अंडरट्रायल गरीब और वंचित लोगों की आर्थिक मदद करना है।

इस आइडिया की अगुवाई खुद भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल कर रहे हैं। इससे जुड़े ग्रांट की सालाना राशि का आधा हिस्सा यानी कि 5 करोड़ रुपए सीधे मित्तल की सैलेरी से कटेगा। इस अभियान के बारे में मित्तल को प्रेरणा 2013 में पटियाला हाउस कोर्ट के उनके अनुभव से मिली। गौरतलब है कि स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़े मामले में उन्हें अदालत के चक्कर काटने पड़े थे।

मित्तल ने बताया, ‘मैं अपने केस में कई बार अदालत गया था। जब आप इस अनुभव से गुजरते हैं, तो आपको लगता है कि आपके पास देश के बेहतरीन लोगों की सेवाएं लेने का साधन है, जबकि ज्यादातर लोगों के पास यह सहूलियत नहीं है। देश में कई लोग सिर्फ इसलिए जेल में बंद हैं, क्योंकि वे जमानत के लिए अच्छे वकीलों की सेवाएं नहीं ले सकते। ऐसे में मेरे दिमाग में यह बात आई कि हम वैसे कई परिवारों की किस्मत बदल सकते हैं, जिनके सदस्य जेलों में सिर्फ इसलिए सड़ रहे हैं, क्योंकि उनके परिवार के लोग 5000 से 10000 रुपए का इंतजाम नहीं कर पाते।’

मित्तल ने कहा कि जब से उनके दिमाग में यह विचार आया है तब से ही वे इस सिलसिले में कुछ करना चाहते थे। उनके मुताबिक यह प्रोग्राम 1 अप्रेल 2016 या इससे पहले शुरू हो सकता है। इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट्स की एक कमेटी मदद के योग्य कैंडिडेट्स की पहचान करेगी। मित्तल ने बताया, ‘हम सावधानी से काम करेंगे। पहली बार किसी अपराध में फंसे लोगों की मदद की जाएगी। हम पेशेवर अपराधियों की कोई मदद नहीं करना चाहते।’

Home / Business / Corporate / न्याय दिलाने में भारती ग्रुप करेगा गरीब लोगों की मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो