scriptभारत में कारोबार करना मुश्किल : एयरएशिया सीईओ | Business in India is tough, says AirAsia CEO | Patrika News

भारत में कारोबार करना मुश्किल : एयरएशिया सीईओ

Published: Jul 18, 2016 12:18:00 pm

एयरएशिया ग्रुप के सीईओ ने कहा भारत में संरक्षणवादी नीतियों और निहित स्वार्थों की वजह से कारोबार करना मुश्किल

AirAsia

AirAsia

नई दिल्ली। एयरएशिया ग्रुप के सीईओ टोनी फर्नांडिस ने कहा कि भारत में संरक्षणवादी नीतियों और निहित स्वार्थों की वजह से कारोबार करना मुश्किल है, लेकिन एयरएशिया इंडिया लंबे समय तक टिकी रहेगी। एयरएशिया इंडिया की धीमी वृद्धि का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यहां एविएशन सेक्टर डबल मैराथन है, फर्राटा दौड़ नहीं।

फर्नांडिस ने एयरलाइंस की वृद्धि योजनाओं के बारे में कहा – हम नहीं चाहते कि हम माल्या की तरह अचानक अंदर घुस कर अफरा-तफरी मचाएं और पकड़े जाएं। अब हमारे पास एक सिविल एविएशिन पॉलिसी है। यह पॉलिसी इस बारे में स्पष्ट है कि हमें क्या करना है। इसलिए हमसे इस बारे में कुछ साल बाद बात करें।

फर्नांडिस ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने जो कहा था उसका 80 प्रतिशत एविएशन पॉलिसी के मसौदे को पूरा कर दिसा है। उन्होंने कहा कि यहां कारोबार करना मुश्किल है और कई निहित स्वार्थ हैं, जो पुरानी कंपनियों को खुश करने का प्रयास करते हैं।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो