scriptकोल इंडिया 10.89 करोड़ शेयर करेगी बायबैक | Coal India to buyback 10.89 crore shares | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

कोल इंडिया 10.89 करोड़ शेयर करेगी बायबैक

ये कीमत सोमवार के बंद भाव 321 के मुकाबले करीब 4.4 फीसदी ज्यादा है

Jul 13, 2016 / 03:24 pm

अमनप्रीत कौर

new record in production

coal india

नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने 3650 करोड़ रुपए के 10.89 करोड़ शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव को मंजूर दे दी है। कोल इंडिया ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बताया – कंपनी ने 335 रुपए प्रति शेयर की दर पर 10.89 करोड़ शेयर खरीदने की मंजूरी दी जिसका कुल मूल्य 3650 करोड़ रुपए होगा।

ये कीमत सोमवार के बंद भाव 321 के मुकाबले करीब 4.4 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम की ओर से शेयर की पुनर्खरीद के लिए दबाव डाल रहा है। इसकी दो वजह है। एक तो इससे सरकार के लिए नकदी का सृजन होगा, दूसरा इससे इस कंपनी में विनिवेश के समय इसका मूल्यांकन ऊंचा रखने में मदद मिल सकती है।

मार्च 2016 तक यह स्थिति के अनुसार एक साल में कोल इंडिया के पास आरक्षित नकदी कोष 18 फीसदी या 8700 करोड़ रुपए घटकर 38300 करोड़ रुपए रह गया है। सरकार ने 2016-17 के लिए 56500 करोड़ रुपए का विनिवेश लक्ष्य रखा हे। इसमें से 36000 करोड़ रुपए अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए आने की उम्मीद है।

Home / Business / Corporate / कोल इंडिया 10.89 करोड़ शेयर करेगी बायबैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो