scriptमाल्या का संकट गहराया, ईडी ने अटैच की 6600 करोड़ की संपत्ति | ED takes hard step against Mallya, Ceases properties worth 6,600 Crore | Patrika News

माल्या का संकट गहराया, ईडी ने अटैच की 6600 करोड़ की संपत्ति

Published: Sep 03, 2016 06:09:00 pm

ईडी ने माल्या की मुंबई, बेंगलुरू और अन्य कई शहरों में स्थित लगभग 6,630 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी और शेयर्स कब्जे में ले लिए हैं…

Vijay Mallya

Vijay Mallya

– महाराष्ट्र में करीब 200 करोड़ का फॉर्म हाउस।
– बेंगलुरू में 800 करोड़ के एक अपार्टमेंट और एक मॉल
– यूबीएल और यूएसएल में करीब 3,000 करोड़ के शेयर

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा घोषित हो चुके करीब नौ हजार करोड़ के लोन डिफॉल्टर विजय माल्या पर सख्त कार्रवाई की है। ईडी ने माल्या की मुंबई, बेंगलुरू और अन्य कई शहरों में स्थित लगभग 6,630 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी और शेयर्स कब्जे में ले लिए हैं। ईडी ने प्रॉपर्टी का वैल्युएशन 2010 के रेट के आधार पर किया। अटैच की गई प्रॉपर्टी की वर्तमान कीमत 6,600 करोड़ रुपए है।

बड़े कर्जदारों के जरिए सख्त संदेश देना चाहती है सरकार

माल्या के जरिए सरकार बड़े कर्जदारों को और सख्त संदेश देना चाहती है। ऐसे में माल्या की मुश्किलें आगे और बढ़ सकती हैं। उल्लेखनीय है कि पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए एनपीए बड़ी समस्या बन चुका है। मार्च, 2016 तक इस तरह के लोन का आंकड़ा 4.76 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। आरबीआई की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2017 तक बैंकों का कुल एनपीए बढ़कर 10.1 फीसदी तक पहुंच सकता है। कई तिमाहियों का रिजल्ट खराब होने के चलते आरबीआई ने बैंकों से एसेट क्वालिटी रिव्यू करने के लिए कहा था, ताकि एनपीए की पहचान और बैलेंसशीट को ठीक किया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो