scriptफेसबुक इंडिया की MD कीर्तिगा रेड्डी ने दिया इस्तीफा | Facebook India MD Kirthiga Reddy resigns | Patrika News

फेसबुक इंडिया की MD कीर्तिगा रेड्डी ने दिया इस्तीफा

Published: Feb 13, 2016 09:09:00 am

रेड्डी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब भारत में फेसबुक के फ्री बेसिक्स को ट्राई से झटका लगा है

Kirthiga Reddy

Kirthiga Reddy

नई दिल्ली। फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्तिगा रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रेड्डी 2010 में फेसबुक से जुड़ी थी और वह भारत में फेसबुक की पहली कर्मचारी थीं। वह फेसबुक इंडिया के सबसे ऊंचे पद पर कार्यरत थीं। रेड्डी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी दी।

रेड्डी ने कहा कि वह अगले छह से 12 महीने में फेसबुक छोड़ देंगी और वापस अमेरिका चली जाएंगी। उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब फेसबुक के फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को ट्राई से जोरदार झटका लगा है। उधर फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने रेड्डी के इस्तीफे पर चिंता प्रकट की है।

रेड्डी ने कहा कि मैं वापस अमेरिका फेसबुक मुख्यालय जाकर वहां पर नए अवसरों की तलाश करूंगी। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे दो ऐसे देश में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसे मैं अपना घर मानती हूं। हमारी कंपनी महिलाओं को अवसर देने में विश्वास करती है और मुझे विश्वास है कि वे इसे आगे भी जारी रखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो