scriptताज ग्रुप ने 839 करोड़ रुपए में बेचा ताज बॉस्टन होटल | Indian Hotels sells Taj Boston in Rs 839 crore | Patrika News

ताज ग्रुप ने 839 करोड़ रुपए में बेचा ताज बॉस्टन होटल

Published: Jul 14, 2016 02:18:00 pm

ताज ग्रुप ऑफ होटल्स को चलाने वाली आईएचसीएल ने मुंबई शेयर बाजार को इसकी सूचना दी

Taj boston

Taj boston

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की फर्म इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने घाटे में चल रहे होटल ताज बॉस्टन को 125 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 839 करोड़ रुपए में बेच दिया है। ताज ग्रुप ऑफ होटल्स को चलाने वाली आईएचसीएल ने मुंबई शेयर बाजार को इसकी सूचना दी।

बताया जा रहा है कि टाटा ग्रुप ताज बॉस्टन से मिलने वाली राशि से अपने बकाया लोन चुकाएगा। आईएचसीएल के मुताबिक उसने निदेशक मंडल ने इस साल मई में ताज बॉस्टन की बिक्री की मंजूरी दी थी।

गौरतलब है कि 273 कमरों वाले रिट्ज-कार्लटन लग्जरी होटल को नवंबर 2006 में आईएचसीएल ने मिलेनियम पार्टनर्स से 765 करोड़ रुपए में खरीदा था और इसका नाम बदल कर ताज बॉस्टन रखा था। इस लग्जरी होटल ने राजनीति के बड़े चेहरों से लेकर तमाम लेखक, फिल्म सितारों आदि की मेजबानी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो