scriptजेके सीमेंट का मुनाफा 8.56 प्रतिशत गिरा | JK Cement's Q4 profit down by 8.6 percent | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

जेके सीमेंट का मुनाफा 8.56 प्रतिशत गिरा

जेके सीमेंट ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 69.84 करोड़ रूपए का
शुद्ध लाभ कमाया

May 25, 2015 / 02:45 pm

अमनप्रीत कौर

JK Cement

JK Cement

नई दिल्ली। सीमेंट बनाने वाली कंपनी जेके सीमेंट ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 69.84 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ कमाया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 76.38 करोड़ रूपए की तुलना में 8.56 प्रतिशत कम है। कंपनी ने सोमवार को बीएसई को बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 847.13 करोड़ रूपए के मुकाबले 10.37 प्रतिशत बढ़कर 935.05 करोड़ रूपए रह गई।

कंपनी ने बताया कि समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 में उसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2013-14 के 77.15 करोड़ रूपए से 86.18 प्रतिशत बढ़कर 143.64 करोड़ रूपए पर पहुंच गया, जबकि इस अवधि में उसकी कुल आय 2844.11 करोड़ रूपए से 21.60 प्रतिशत बढ़कर 3458.68 करोड़ रूपए पर हो गई। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में शेयरधारकों को 40 प्रतिशत लाभांश देने की मंजूरी दी गई।

रोल्टा इंडिया का मुनाफा घटा

विभिन्न क्षेत्रों को आईपी आधारित सूचना प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने वाली कंपनी रोल्टा इंडिया का समग्र शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्ति वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 53 प्रतिशत घटकर 36.01 करोड़ रूपए रह गया। वित्त वर्ष 2013-14 की समान तिमाही में उसे 76.56 करोड़ रूपए का लाभ हुआ था। कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय 966.75 करोड़ रूपए के मुकाबले 2.1 फीसदी कम होकर 946.14 करोड़ रूपए रह गई।

कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान लाभ की तुलना वित्त वर्ष 2013-14 के लाभ से नहीं की जा सकती, क्योंकि इस दौरान कुछ अपवाद भी रहे हैं। हालांकि इस दौरान उसकी आमदनी 18.2 प्रतिशत बढ़कर 3113.92 करोड़ रूपए से 3679.46 करोड़ रूपए पर पहुंच गई। निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 30 प्रतिशत लाभांश को भी मंजूरी दी है। कंपनी ने बताया कि हर 10 रूपए अंकित मूल्य के शेयर पर तीन रूपए का लाभांश दिया जाएगा।

Home / Business / Corporate / जेके सीमेंट का मुनाफा 8.56 प्रतिशत गिरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो