कॉर्पोरेट वर्ल्ड

इन कारणों से हुआ एपल, माइक्रोसॉफ्ट को इतना बड़ा घाटा

एपल को तीन मिनट में 4 लाख करोड़ रूपए का तो माइक्रोसॉफ्ट को हुआ 3.2
अरब डॉलर का नुकसान, यह है वजह

Jul 23, 2015 / 11:13 am

अमनप्रीत कौर

Apple

जयपुर। विश्व की दो दिग्गज आईटी कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट और एपल ने बुधवार को अमरीकी शेयर बाजार का ग्राफ गिराने का काम किया, वजह थी दोनों कंपनियों को हुआ भारी नुकसान। इसका सीधा असर कंपनियों के शेयर्स पर हुआ और अमरीकी शेयर बाजार लुढ़क गए। जहां माइक्रोसॉफ्ट को चौथी तिमाही में कुल 3.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, वहीं एपल ने महज तीन मिनट में 4 लाख करोड़ रूपए का लॉस दर्ज किया। इसके चलते एक ही झटके में एपल के शेयर्स में 8.3 प्रतिशत की गिरावट आ गई। यह रहे इन कंपनियों को इस झटके के कारण –

Home / Business / Corporate / इन कारणों से हुआ एपल, माइक्रोसॉफ्ट को इतना बड़ा घाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.