scriptशीर्ष 10 कंपनियों का एमकैप 1.84 लाख करोड़ घटा | Market Capitalisation of top 10 companies decreases by Rs 1.84 lakh cr | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

शीर्ष 10 कंपनियों का एमकैप 1.84 लाख करोड़ घटा

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ

Feb 14, 2016 / 03:27 pm

अमनप्रीत कौर

TCS

TCS

मुंबई। गत सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में साढ़े छह प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के बीच बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के लिहाज से बीएसई की शीर्ष 10 कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण 183751.31 करोड़ रुपए घट गया। सप्ताह के दौरान सभी 10 कंपनियों के एमकैप में गिरावट देखी गई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसका बाजार पूंजीकरण 39280.48 करोड़ रुपए घटकर 438715.78 करोड़ रुपए रह गया। तेल एवं गैस खनन क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी ओएनजीसी को 22586.50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और सप्ताहांत पर इसका पूंजीकरण 165591.51 करोड़ रुपए रह गया।

आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 21381.64 करोड़ रुपए तथा इंफोसिस का 21005.56 करोड़ रुपए गिरकर क्रमश: 293608.78 करोड़ रुपए तथा 248873.95 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी बैंक के एमकैप में 20979.21 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई और सप्ताहांत पर यह 245877.27 करोड़ रुपए रहा। आईटीसी का पूंजीकरण 19010.48 करोड़ रुपए उतरकर 241348.71 करोड़ रुपए पर आ गया।

एचडीएफसी को 15778.54 करोड़ रुपए तथा कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को 14338.15 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा और इनका बाजार पूंजीकरण क्रमश: 171095.38 करोड़ रुपए तथा 191701.66 करोड़ रुपए हो गया। ङ्क्षहदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का एमकैप 7357.17 करोड़ रुपए घटकर 175479.10 करोड़ रुपए तथा सन फार्मा का 2033.58 करोड़ रुपए घटकर 204164.44 करोड़ रुपए रह गया। बड़ी गिरावट के बावजूद बाजार पूंजीकरण में टीसीएस अभी भी शीर्ष पर कायम है। इसके बाद क्रमश: आरआईएल, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, सीआईएल, एचयूएल, एचडीएफसी तथा ओएनजीसी का स्थान रहा।

Home / Business / Corporate / शीर्ष 10 कंपनियों का एमकैप 1.84 लाख करोड़ घटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो