scriptशीर्ष नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 49900 करोड़ का इजाफा | Market capitalisation of top nine companies hikes by Rs 49900 crore | Patrika News

शीर्ष नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 49900 करोड़ का इजाफा

Published: Jun 28, 2015 03:41:00 pm

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने सबसे ऊंची 10422
करोड़ रूपए की छलांग लगाई

market capitalisation

market capitalisation

नई दिल्ली। शेयर बाजार की लगातार दूसरे सप्ताह की तेजी की बदौलत बीते सप्ताह बीएसई की शीर्ष दस में सें नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 49899.80 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान कोयला खनन क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने सबसे ऊंची 10422 करोड़ रूपए की छलांग लगाई और इसका एमकैप पहले के 248896.34 करोड़ रूपए से बढ़कर 259318.34 करोड़ रूपए पर पहुंच गया, जबकि तेल एवं गैस खोज और उत्खनन क्षेत्र की सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) अकेली ऎसी कंपनी रही, जिसे 4919.41 करोड़ रूपए का नुकसान उठाना पड़ा और उसका एमकैप पहले के 272877.36 करोड़ रूपए से घटकर 267957.95 करोड़ रूपए पर आ गया।

प्रमुख शेयर बाजार बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार पूंजी 8412.74 करोड़ रूपए बढ़कर 508103.83 क रोड़ रूपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 987.11 करोड़ रूपए ऊपर 323498.17 करोड़ रूपए, एचडीएफसी बैंक की 8519.34 करोड़ रूपए की बढ़त के साथ 266993.12 करोड़ रूपए और आईटीसी की 268 5.20 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी लेकर 247278.78 करोड़ रूपए पर पहुंच गई।

इसी तरह इंफोसिस का एमकैप 2147.64 करोड़ रूपए बढ़कर 231095.60 करोड़ रूपए, सन फार्मा का 4981.18 करोड़ रूपए चढ़कर 208691.88 करोड़ रूपए, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 3707.44 करोड़ रूपए के इजाफे के साथ 200542.34 करोड़ रूपए और एचडीएफसी का 8037.15 करोड़ रूपए बढ़कर 203038.79 करोड़ रूपए रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से समीक्षाधीन सप्ताह भी टीसीएस शीर्ष पर टिकने में कामयाब रहा। इसके बाद रिलायंस, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, आईटीसी लिमिटेड, इंफोसिस, सन फार्मा, एचडीएफसी और एसबीआई का स्थान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो