scriptPM से मिले हांगकांग के CEO, आर्थिक सहयोग को मजबूत करने का निर्णय | modi meet with hongkong ceo. take decision on economic cooperation | Patrika News

PM से मिले हांगकांग के CEO, आर्थिक सहयोग को मजबूत करने का निर्णय

Published: Feb 05, 2016 04:45:00 pm

Submitted by:

Abhishek Tiwari

भारत और हांगकांग ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने का फैसला किया है

pm modi with hongkong ceo

pm modi with hongkong ceo

नई दिल्ली। भारत और हांगकांग ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने का फैसला किया है। भारत की यात्रा पर आए हांगकांग के मुख्य कार्यकारी सीवाई लियुंग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने लियुंग का उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी इस यात्रा से भारत और हांगकांग के बीच व्यापार, निवेश और पर्यटन संपर्क मजबूत हो सकेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बैठक के दौरान लियुंग ने प्रधानमंत्री को हांगकांग की कंपनियों की भारत के प्रति रचि के बारे में बताया। मोदी और लियुंग ने विशेषरूप से वित्तीय सेवा क्षेत्र में द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग मजबूत करने पर सहमति दी। इसके अलावा दोनों नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो