scriptनेस्ले इंडिया फिर शुरू करेगी मैगी नूडल्स का निर्यात | Nestle India to once again start off export of Maggi noodles | Patrika News

नेस्ले इंडिया फिर शुरू करेगी मैगी नूडल्स का निर्यात

Published: Jul 04, 2015 11:33:00 am

मैगी नूडल्स
के निर्यात के लिए नेस्ले इंडिया को मिली बॉम्बे हाईकोर्ट से हरी झंडी

Maggie would be re-examined

Maggie would be re-examined in Haryana

नई दिल्ली। भारत में तैयार की गई मैगी कनाडा की खाद्य पदार्थ नियामक संस्था की जांच में सरक्षित पाए जाने के बाद अब कंपनी फिर से निर्यात शुरू करने की प्रक्रिया में है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इसकी अनुम ति दे दी है। कंपनी ने इसके लिए लॉजिस्टिकल व्यवस्था शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मैगी में लेड और एमएसजी की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाए जाने के बाद 5 जून को देश भर में मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

नेस्ल ने कहा, “बॉम्बे हाईकोर्ट के मंगलवार के फैसले के बाद निर्यात के लिए लॉजिस्टिकल व्यवस्था शुरू कर दी गई है।” नेस्ले इंडिया ने एफएसएसएआई के आदेश को बंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, हालां कि भारत में अभी मैगी पर प्रतिबंध जारी रहेगा। नेस्ले ने कहा, “हम इस बात का स्वागत करते हैं कि कनाडा की खाद्य निरीक्षण एजेंसी को मैगी में स्वास्थ्य के लिए जोखिम वाली कोई चीज नहीं मिली है।”

ट्रेंडिंग वीडियो