scriptनीता अंबानी को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा,चुकाएंगी पैसे | Nita Ambani to get 'Y' category security | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

नीता अंबानी को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा,चुकाएंगी पैसे

मुकेश अंबानी को पहले से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, वे जब बाहर जाते हैं तो सीआरपीएफ के 40 जवान उनके साथ चलते हैं

May 02, 2016 / 01:55 pm

अमनप्रीत कौर

Nita Ambani

Nita Ambani

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैम मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके तहत सीआरपीएफ का एस्कॉर्ट व्हिकल उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। ये सुरक्षा पैड बेसिस पर होगी यानि इसके लिए नीता अंबानी पैसे देंगी। एक समाचार पत्र ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। मुकेश अंबानी को पहले से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके लिए मुकेश अंबानी भी पैसे देते हैं। मुकेश अंबानी जब भी अपनी मर्सिडीज से बाहर जाते हैं तो सीआरपीएफ के 40 जवान उनके साथ चलते हैं।

साथ ही ये जवान उनके घर और दफ्तरों की सुरक्षा में भी तैनात रहते हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक नीता अंबानी के घर की पहले से ही सीआरपीएफ निगरानी करती है क्योंकि उनके पति को सुरक्षा मिली हुई है ऐसे में वहां कोई अतिरिक्त रिसोर्स तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीता अंबानी को 20 गार्ड मिलेंगे जो घर से बाहर देशभर में जहां भी जाएंगी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक नीता अंबानी की जान को कोई खतरा नहीं है। चूंकि मुकेश अंबानी को खतरा रहता है,इसलिए नीता को भी प्रोटेक्ट करना जरूरी है।

नीता अंबानी को राष्ट्र विरोधी और आपराधिक तत्वों से खतरा हो सकता है। नीता अंबानी आईपीएल में टीम मैनेज करने के अलावा कई एनजीओज के साथ एक्टिव रहती हैं। वे रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन है। अमरीकी नेशनल
बॉस्केटबॉल से पार्टनरशिप के कारण वे कई जगहों पर ट्रेवल करती हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब वे भीड़ और फैंस से घिर गई। लोग उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। फिलहाल 6 लोगों को एसपीजी कवर मिला हुआ है। इसमें नरेन्द्र मोदी के अलावा,पूर्व पीएम मनमोहन सिंह,अटल बिहारी वाजपेयी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा शामिल है। खतरे को देखते हुए एसपीजी के बाद सुरक्षा कैटेगरी चार तरह से डिवाइड होती है। ये
हैं एक्स,वाई,डेज और जेड प्लस।

Home / Business / Corporate / नीता अंबानी को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा,चुकाएंगी पैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो