scriptबिना इंटरनेट भी संभव है मोबाइल बैंकिंग, यह है तरीका | Now no need of internet connection for mobile banking | Patrika News

बिना इंटरनेट भी संभव है मोबाइल बैंकिंग, यह है तरीका

Published: Sep 27, 2015 01:28:00 pm

मोबाइल पर
बैंकिंग करने के लिए अब नहीं है इंटरनेट की जरूरत, मोबाइल से यह नंबर डायल करने से
बन जाएगी बात

mobile banking

mobile banking

नई दिल्ली। अब तक आप केवल इंटरनेट की मदद से ही मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ले पा रहे थे, लेकिन अब इस सुविधा को पाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है। आप केवल एक नंबर डायल कर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी मोबाइल बैंकिंग कर सकते हैं।
mobile banking
ऎसे मिलती है सुविधा

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर की शुरू की गई यह सेवा अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट सर्विस डेटा (यूएसएसडी) तकनीक के माध्यम से दी जा रही है। यह तकनीक जीएसएम मोबाइल को सपोर्ट करती है।
mobile banking
डायल करें यह नंबर

बिना इंटरनेट के मोबाइल बैंकिंग करने के लिए आपको अपने फोन से *99# डायल करना होगा।
mobile banking
यह हैं सुविधाएं

इस सर्विस से बैंलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, एमपीआईएन मैनेजमेंट की सुविधा मिलती है। एनयूयूपी के माध्यम से एक अन्य वैल्यू एडेड सर्विस दी जा रही है। इसे क्वेरी सर्विस ऑन आधार मैपर (क्यूएसएएम) कहा जाता है। इसकी मदद से *99*99# डायल कर बैंक के पास उपलब्ध आधार सीडिंग स्टेटस जान सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो