scriptरिलायंस मार्च 2016 से फिर शुरू करेगा पेट्रोल पंप | Reliance to reopen petrol pumps by March 2016 | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

रिलायंस मार्च 2016 से फिर शुरू करेगा पेट्रोल पंप

रिलायंस ने वर्ष
2008 में बंद कर दिए थे अपने सारे पेट्रोल पंप, अब फिर से खोलने की
तैयारी

Apr 18, 2015 / 03:11 pm

अमनप्रीत कौर

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) जल्द ही देश भर में अपने 1400 पेट्रोल पंप फिर से शुरू करने जा रही है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2016 तक यह पेट्रोल पंप फिर से शुरू कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 150 डॉलर प्रति बैरल पहुंच जाने पर रिलांयस ने अपने पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे। उस समय सरकार ने सरक ारी पेट्रोल पंप को सब्सिडी दे दी थी, लेकिन निजी पेट्रोल पंपों को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी थी।

अब जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम नीचे आ गए हैं तो रिलायंस फिर से पेट्रोलियम बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रही है। रिलायंस की वेबसाइट के मुताबिक करीब 320 पेट्रोल पंप शुरू किए जा चुके हैं। देश भर में वर्तमान में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रयोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पोट्रोलियम कॉर्पोरेशन तीन सरकारी कंपन पेट्रोल की आपूर्ति करती हैं।

Home / Business / Corporate / रिलायंस मार्च 2016 से फिर शुरू करेगा पेट्रोल पंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो