script

मारूति सुजुकी की बिक्री 2 फीसदी बढ़ी

Published: Nov 30, 2015 05:12:00 pm

कंपनी ने कहा कि जून महीने में उसकी घरेलू बिक्री 1.6 फीसदी बढ़ी

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि जून महीने में उसकी बिक्री 1.8 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने जून 2015 में 1,14,756 कार बेची। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 1,12,773 थी।

कंपनी ने कहा कि जून महीने में उसकी घरेलू बिक्री 1.6 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस दौरान 1,02,626 कारें बेची। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 1,00,964 थी। कंपनी का निर्यात आलोच्य महीने में 2.7 फीसदी बढ़कर 12,130 वाहनों का रहा, जबकि एक साल पहले के समान महीने में निर्यात 11,809 वाहनों का हुआ था।

अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, सिलेरियो, डिजायर, डिजायर टूर, एसएक्स4 और सियाज मॉडलों वाले यात्री कार खंड में बिक्री 0.5 फीसदी बढ़कर 86,630 वाहनों की रही, जबकि एक साल पहले की यह संख्या 86,223 थी।

जिप्सी, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसे उपयोगिता वाहनों के खंड में बिक्री 10.6 फीसदी बढ़कर 5,531 वाहनों की रही, जबकि एक साल पहले की संख्या 5,003 वाहनों की थी। ओमनी और ईको वाले वैन खंड में बिक्री 7.5 फीसदी बढ़कर 10,465 वाहनों की रही, जबकि एक साल पहले की यह संख्या 9,738 वाहनों की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो