scriptएसबीआई ने पेटीएम समेत सभी ई-वॉलेट्स किए ब्लॉक | SBI bans all e-wallets including paytm | Patrika News

एसबीआई ने पेटीएम समेत सभी ई-वॉलेट्स किए ब्लॉक

Published: Jan 04, 2017 08:02:00 pm

Submitted by:

umanath singh

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम, मोबीक्विक, एयरटेल मनी समेत सभी ई-वॉलेट्स को ब्लॉक कर दिया है। अब एसबीआई की नेट बैंकिंग से इन वॉलिट्स में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि डेबिट और क्रेडिट काड़र्स के जरिए इन वॉलेट्स में पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

SBI

SBI

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम, मोबीक्विक, एयरटेल मनी समेत सभी ई-वॉलेट्स को ब्लॉक कर दिया है। अब एसबीआई की नेट बैंकिंग से इन वॉलिट्स में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि डेबिट और क्रेडिट काड़र्स के जरिए इन वॉलेट्स में पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

बैंक ने इस फैसले को लेकर आरबीआई को दी गई सफाई में सुरक्षा और कारोबारी हित का हवाला दिया है। आरबीआई ने ई-वॉलेट्स को ब्लॉक करने पर बैंक से जवाब मांगा था। पेटीएम को ब्लॉक किए जाने पर एसबीआई ने कहा है कि सुरक्षा के उल्लंघन के कारण उसे ऐसा करना पड़ा है।

बैंक ने कहा है कि कई ग्राहक फिशिंग के शिकार हुए थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। बैंक ने यह भी कहा कि पेटीएम पर यह रोक अस्थायी है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद इस रोक को हटाने पर विचार किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो