scriptअरुंधति भट्टाचार्य बनीं सबसे ताकतवर कारोबारी महिला | SBI chief tops Fortune India's most powerful businesswomen | Patrika News

अरुंधति भट्टाचार्य बनीं सबसे ताकतवर कारोबारी महिला

Published: Nov 09, 2015 10:07:00 am

अरुंधति भट्टाचार्य भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन हैं, सूची में दूसरे स्थान पर चंदा कोचर हैं

Arundhati Bhattacharya

Arundhati Bhattacharya

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य भारत की ताकतवर कारोबारी महिलाओं की सूची में शीर्ष पर कायम हैं। यह सूची फॉर्च्यून इंडिया ने जारी की है। इस सूची में आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर दूसरे व एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।

इसके अलावा एचपीसीएल की चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक निशी वासुदेव चौथे पायदान पर हैं। वहीं एजेडबी एंड पार्टनर्स की सह संस्थापक जिया मोदी व कैपजैमिनी की मुख्य कार्यकारी अरुणा जयंती संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

यह है सूची

1. अरुंधति भट्टाचार्य
2. चंदा कोचर
3. शिखा शर्मा
4. निशी वासुदेव
5. जिया मोदी,अरुणा जयंती
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो