scriptएसबीआई का एनपीए घटा, मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा | SBI Q4 profit up at 23 percent, improves NPA | Patrika News

एसबीआई का एनपीए घटा, मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा

Published: May 22, 2015 04:00:00 pm

भारतीय स्टेट बैंक की एकल शुद्ध मुनाफा 23.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3742.02 करोड़ रूपए
पर पहुंच गया

fake gold lone

fake gold lone

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में कमी आने से उसका एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 23.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3742.02 करोड़ रूपए पर पहुंच गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3040.74 करोड़ रूपए रहा था।

बैंक ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसने कुल 48616.41 करोड़ रूपए आय अर्जित की है। यह वित्त वर्ष 2013-14 की जनवरी-मार्च तिमाही के 42443.27 करोड़ रूपए के मुकाबले 14.54 प्रतिशत अधिक है। उसने कहा कि सालाना आधार पर उसके मुनाफ में 20.29 प्रतिशत और आय में 12.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 में उसका एकल शुद्ध मुनाफा 10891.17 करोड़ रूपए से बढ़कर 13101.57 करोड़ रूपए पर पहुंच गया।

इसी तरह उसकी कुल आय भी 154903.72 करोड़ रूपए से बढ़कर 174972.96 करोड़ रूपए रही। इस दौरान गैर निष्पादित परिसंपत्ति के मामले में उसने बेहतर प्रदर्शन किया है। उसका सकल एनपीए पहले के 4.95 प्रतिशत से घटकर 4.25 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 2.57 प्रतिशत से कम होकर 2.12 प्रतिशत पर आ गया। बैंक ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में उसका समग्र शुद्ध मुनाफे में 19.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 14173.77 करोड़ रूपए से बढ़कर 16994.30 करोड़ रूपए पर पहुंच गया।

इसी तरह उसकी आय भी 13.37 प्रतिशत बढ़कर 257289.51 करोड़ रूपए पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह 226944.56 करोड़ रूपए रही थी। एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 350 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की है। शेयरधारकों को एक रूपए अंकित मूल्य के शेयर पर 3.50 रूपए प्रति शेयर लाभांश दिया जाएगा और इसका भुगतान 18 जून को किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो