script

एसबीआई का अमेजन के साथ करार

Published: May 20, 2015 03:48:00 pm

एसबीआई ने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अमेजन के साथ करार किया

firm seized

firm seized

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ऑनलाइन भुगतान और ई कॉमर्स के बढ़ते कारोबार के मद्देनजर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन के साथ करार किया है। बैंक ने जारी बयान में कहा है कि इस करार के तहत बैंक और अमेजन ग्राहकों और छोटे कारोबारियों के लिए विश्वसनीय, बाधारहित भुगतान और वाणिज्य सॉल्युशंस उपलब्ध कराने का बेहतर प्रयास करेंगे।

एसबीआई की अध्यक्ष अरूंधति भट्टाचार्य ने कहा, “हमलोग अधिक-से-अधिक ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और एसएमई उपभोक्ताओं के लिए ईकॉमर्स सेवाओं का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे पास इंटरनेट के बल पर बदलते भारत में काम करने के काफी अवसर हैं।”

ट्रेंडिंग वीडियो