scriptFortune 500 में सात भारतीय कंपनियों ने बनाई जगह | Seven Indian companies in Fortune 500 list | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

Fortune 500 में सात भारतीय कंपनियों ने बनाई जगह

भारतीय कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 161वें स्थान के साथ टॉप पर रही है

Jul 22, 2016 / 08:51 am

अमनप्रीत कौर

Indian oil corporation

Indian oil corporation

न्यूयॉर्क। फॉर्च्यून 500 कंपनियों की लिस्ट में इस साल सात भारतीय कंपनियां जगह बनाने में कामयाब रही हैं। भारतीय कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 161वें स्थान के साथ टॉप पर रही है। भारतीय कंपनियों में चार सरकारी और तीन प्राइवेट कंपनियां हैं। प्राइवेट कंपनियों में रिलायंस, टाटा मोटर्स और राजेश एक्सपोर्ट्स शामिल हैं। फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनियों का कुल रेवेन्यू 2015 में 27.6 लाख करोड़ डॉलर और प्रॉफिट 1.5 लाख करोड़ डॉलर था। इस साल फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियों ने दुनियाभर में 6.7 करोड़ लोगों को नौकरी दी है। 33 देशों की कंपनियों को इस बार लिस्ट में जगह मिली है। दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वालमार्ट ग्लोबल रैंकिंग में टॉप पर है। यह लिस्ट कंपनियों के रेवेन्यू के आधार पर बनाई गई है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को लिस्ट में 161वां स्थान मिला है। सरकारी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी ओएनजीसी को 2016 की इस रैंकिंग में जगह नहीं मिली है। प्राइवेट जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी राजेश एक्सपोर्ट ने इस लिस्ट में जगह बनाते हुए 423वां जगह बनाई है। प्राइवेट कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। उसके बाद टाटा मोटर्स और राजेश एक्सपोर्ट्स के स्थान हैं। सरकारी कंपनियों में इंडियन ऑयल के बाद एसबीआई, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का स्थान है। इंडियन ऑयल को 161वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल उसे 119वां स्थान मिला था।

इस बार रिलायंस को 215वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल वह 158वें स्थान पर था। इनकी तरह भारत पेट्रोलियम भी पिछले साल के 280वें स्थान से घटकर 358वें स्थान पर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम 327 से घटकर 367वें स्थान पर पहुंच गई है। 48.213 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू के साथ वालमार्ट लिस्ट में सबसे ऊपर है। टाटा मोटर्स और एसबीआई ने इस साल अपनी स्थिति मजबूत की है। टाटा पिछले साल के 254 से ऊपर चढ़कर 226वें स्थान पर और एसबीआई 232वीं रैंकिंग पर पहुंचा। 1988 में दो भाइयों राजेश और प्रशांत मेहता द्वारा शुरू रिटेल ज्वैलरी बिजनेस अब राजेश एक्सपोर्ट्स के रूप में फॉर्च्यून 500 में शामिल हो गया है। 2016 में अब तक 24 अरब डॉलर की बिक्री है कंपनी की।

टॉप 5 कंपनियां

वालमार्ट – 48,213 करोड़ डॉलर
स्टेट ग्रिड – 32,960 करोड़ डॉलर
चाइना पेट्रोलियम – 29,927 करोड़ डॉलर
सिनोपेक ग्रुप – 29,434 करोड़ डॉलर
रॉयल डच शेल – 27,215 करोड़ डॉलर

भारतीय कंपनियों की रैंकिंग

इंडियन ऑयल – 161
रिलायंस – 215
टाटा मोटर्स – 226
एसबीआई – 232
भारत पेट्रोलियम – 280
एचपी – 367
राजेश एक्सपोर्ट्स – 423

Home / Business / Corporate / Fortune 500 में सात भारतीय कंपनियों ने बनाई जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो