scriptशीर्ष छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 53285 करोड़ बढ़ा | Six Sensex companies add Rs 53284.6 cr to market valuation | Patrika News

शीर्ष छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 53285 करोड़ बढ़ा

Published: Apr 19, 2015 03:05:00 pm

शीर्ष दस
में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 53284.60 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी
दर्ज की गई

Sensex

Sensex

नई दिल्ली। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद बीते सप्ताह शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 53284.60 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान सन फार्मा, ओए नजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी का संयुक्त एमकैप 53284.60 करोड़ रूपए बढ़ा वहीं सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस), इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की पूंजी में कुल 50552.06 करोड़ रूपए की कमी आई।

समीक्षाधीन अवधि में सन फार्मा के एमकैप में सर्वाधिक 17938.05 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह इसके पिछले सप्ताह के 231642.64 करोड़ रूपए से बढ़कर 249580.69 करोड़ रूपए पर पहुंच गया। साथ ही ओएनजीसी की बाजार पूंजी 17239.31 करोड़ रूपए ऊपर 282245.62 करोड़ रूपए और आरआईएल की 7531.52 करोड़ रूपए बढ़कर 299924.43 करोड़ रूपए पर पहुंच गई। इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4568.85 करोड़ रूपए के इजाफे के साथ 281945.90 करोड़ रूपए, एसबीआई का 4085.75 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी लेकर 220214.48 करोड़ रूपए और एचडीएफसी का 1921.12 करोड़ रूपए बढ़कर 205103.56 करोड़ रूपए पर पहुंच गया।

आलोच्य सप्ताह सबसे अधिक 34424.65 करोड़ रूपए का नुकसान टीसीएस ने उठाया और उसका एमकैप पहले के 519444.87 करोड़ रूपए के मुकाबले घटकर 485020.22 करोड़ रूपए पर आ गया। इसी तरह इंफोसिस का एमकैप 5897.41 करोड़ रूपए नीचे 250590.92 करोड़ रूपए, एचडीएफसी बैंक का 5840.13 रूपए गिरकर 255386.81 करोड़ रूपए और सीआईएल का 4389.87 करोड़ रूपए घटकर 240716.65 करोड़ रूपए रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से समीक्षाधीन सप्ताह सबसे बड़ी गिरावट के बावजूद टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद रिलायंस, ओएनजीसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इं फोसिस, सन फार्मा, सीआईएल, एसबीआई और एचडीएफसी का स्थान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो