scriptसुनील मित्तल फिर बने एयरटेल के चेयरमैन, 30 करोड़ रुपए का पैकेज | Sunil Mittal reappointed as chairman of Airtel | Patrika News

सुनील मित्तल फिर बने एयरटेल के चेयरमैन, 30 करोड़ रुपए का पैकेज

Published: Aug 22, 2016 03:36:00 pm

यह निर्णय 19 अगस्त को कंपनी की 21वीं सालाना आम बैठक में लिया गया था

Sunil Mittal

Sunil Mittal

नई दिल्ली। उद्योगपति सुनील भारती मित्तल को एक बार फिर एयरटेल की कमान सौंपी गई है। इस बार उन्हें पहले से ज्यादा वेतन मिलेगा। उनका पैकेज इस बार 30 करोड़ रुपए सालाना होगा। इस वेतन में अन्य लाभ शामिल नहीं हैं। गौरतलब है कि मित्तल ने 2015-16 में 27.8 करोड़ रुपए सालान पैकेज लिया था। इसमें 24.6 करोड़ रुपए वेतन और 1.17 करोड़ रुपए अन्य लाभ थे।

इस बार उन्हें 21 करोड़ रुपए सालाना फिक्स्ड सैलेरी और कामकाज से जुड़े 9 करोड़ रुपए सहित कुल 30 करोड़ रुपए सालाना वेतन दिया जाएगा। इनमें अन्य लाभ शामिल नहीं हैं। हालांकि अन्य लाभ फिक्स्ड सैलेरी का 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता है। सुनील को फिर से चेयरमैन नियुक्त किए जाने का यह निर्णय 19 अगस्त को कंपनी की 21वीं सालाना आम बैठक में लिया गया था।

इस मीटिंग में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पर भी निर्णय लिया गया। गोपाल विठ्ठल को कंपनी के इंडिया और साउथ एशिया का एमडी एंड सीईओ बनाया गया था। विठ्ठल को 7 करोड़ रुपए सालाना वेतन पर यह जिम्मेदारी दी गई है। इसमें भी अन्य लाभ शामिल नहीं हैं। कंपनी के अनुसार विठ्ठल का पिछला पैकेज 10.3 करोड़ रुपए था, जिसमें 5.9 करोड़ रुपए वेतन और बाकी अन्य लाभ शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो