script

PM मोदी का समर्थन करें ताकि वादे पूरे हों: रतन टाटा

Published: Apr 18, 2015 07:38:00 am

टाटा ने कहा है कि मोदी को प्रधानमंत्री बने हुए अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है

ratan tata

ratan tata

मुंबई। उद्योग को सतर्कता के साथ तुरंत मोहभंग करने के बजाय मोदी का समर्थन करना चाहिए ताकि वो अपने वादों को पूरा कर सकें। यह बात देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कही है। टाटा ने कहा है कि मोदी को प्रधानमंत्री बने हुए अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी को यह समझना होगा कि नई सरकार है और ऎसे में तुरंत मोहभंग होना या असंतुष्ट नहीं होना चाहिए।

रतन टाटा का यह बयान ऎसे समय आया है जब देश की सबसे बड़ी निजी बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक के दीपक पारिख, मैरिको ग्रुप के हरीश मारीवाला और सीआईआई अध्यक्ष सुमित मजूमदार ने कहा था कि नई सरकार को सुधारात्मक कदम कागजों के साथ ही वास्तविक धरातल पर भी लाना चाहिए।

रतन टाटा ने कहा कि यह महान करार है जिसमें हम मोदी के नेतृत्व में उम्मीदों को और प्रोत्साहित कर सकते हैं, इतनी जल्दी में नतीजों पर पहुंचना उचित सही कदम नहीं है। तुरंत परिणाम के बजाय हमें मोदी को समय देना चाहिए, ताकि वे अपने वादों को अमल में ला सके। टाटा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा है कि हम सभी को उम्मीद है कि देश आगे बढ़ेगा। ऎसे मौके पर हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए। 

ट्रेंडिंग वीडियो