scriptअच्छे दिन: लोगों को अब नहीं सताता नौकरी जाने का डर | Survey Says Fear of Losing Jobs Recedes in India | Patrika News

अच्छे दिन: लोगों को अब नहीं सताता नौकरी जाने का डर

Published: Feb 10, 2016 07:31:00 pm

ग्लोबल कंपनी रैंडस्टैड के सर्वे के मुताबिक भारत में नौकरीपेशा लोगों में जॉब छूटने का डर अब कम हो रहा है

Do part-time work

Do part-time work

नई दिल्ली। ग्लोबल कंपनी रैंडस्टैड के सर्वे के मुताबिक भारत में नौकरीपेशा लोगों में जॉब छूटने का डर अब कम हो रहा है। नौकरी करने वाले भारतीय लोगों में लगभग 17 पर्सेट को ही जॉब जाने का डर सताता है। यह आंकड़ा दिसंबर तिमाही का है। इससे पहले सितंबर तिमाही के लिए किए गए सर्वे में 23 फीसदी लोगों ने नौकरी छूटने का डर जाहिर किया था।

सकारात्मक रुख
इतना ही नहीं, इस सर्वे में नौकरी देने वाली कंपनियों में भी साल 2016 के लिए सकारात्मक रुख की बात कही गई है। सर्वे में शामिल कंपनियों में से 90 फीसदी का मानना है कि साल 2016 में देश के आर्थिक हालात में सुधार होगा।

6 महीने के अंदर अपनी नौकरी बदली
सर्वे में भारत में नौकरियां बदलने के मामले में भी बड़ी बढ़ोतरी होने की बात कही गई है। रैंडस्टैड के सर्वे में कहा गया है, ‘भारत में नौकरियां बदलने के मामले में दिसंबर तिमाही के आंकड़े सबसे ज्यादा रहे। सर्वे में शामिल 45 फीसदी भारतीय लोगों ने कहा कि उन्होंने पिछले 6 महीने के अंदर अपनी नौकरी बदली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो