scriptटेक महिंद्रा का मुनाफा 23 प्रतिशत गिरा, आईडीबीआई का बढ़ा | Tech Mahindra Q4 profit dips 23 percent | Patrika News

टेक महिंद्रा का मुनाफा 23 प्रतिशत गिरा, आईडीबीआई का बढ़ा

Published: May 27, 2015 03:09:00 pm

टेक
महिंद्रा लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 23.15 प्रतिशत
घटकर 472.01 करोड़ रूपए रह गया

Tech Mahindra

Tech Mahindra

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 23.15 प्रतिशत घटकर 472.01 करोड़ रूपए रह गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 614.21 करोड़ रूपए रहा था। कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान कुल आय में 24.63 प्रतिशत की कमी आई है। वित्त वर्ष 2013-14 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 86.63 करोड़ रूपए रही थी जो अब कम होकर 65.29 करोड़ रूपए पर आ गई है।

सालाना आधार पर भी उसके समग्र शुद्ध मुनाफे में 13.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 3028.81 करोड़ रूपए के मुकाबले कम होकर 2627.67 करोड़ रूपए रह गया है। आलोच्य अवधि में उसकी आय भी 113.04 करोड़ रूपए की तुलना में 5.80 प्रतिशत गिरकर 106.48 करोड़ रूपए पर आ गई। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 120 प्रतिशत लाभांश को स्वीकृति दी गई। शेयरधारकों को पांच रूपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर छह रूपए का लाभांश दिया जाएगा। इस पर कंपनी की वार्षिक बैठक में सदस्यों से मंजूरी ली जाएगी।

आईडीबीआई बैंक का लाभ 5.35 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 5.35 प्रतिशत बढ़कर 545.94 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2013-14 की समान तिमाही में उसे 518.23 करोड़ रूपए का लाभ हुआ था। बैंक ने यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 7866.52 करोड़ रूपए के मुकाबले 19.27 फीसदी बढ़कर 9382.37 करोड़ रूपए पर पहुंच गई है। इस दौरान उसकी गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में इजाफा हुआ है।

सकल एनपीए 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.88 फीसदी तथा शुद्ध एनपीए 2.48 प्रतिशत से बढ़कर 2.88 प्रतिशत पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष के दौरान समग्र आधार पर बैंक को 941.80 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ जो 2013-14 के 1151.74 करोड़ रूपए के से 18.23 प्रतिशत कम है। इस दौरान कुल आय 29720.25 करोड़ रूपए से 8.86 फीसदी बढ़कर 32353.50 करोड़ रूपए पर हो गई। निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 10 रूपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 0.75 रूपए के लाभांश को मंजूरी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो